सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम ने भारी मात्रा में पकड़ा प्रतिबंधित काला कार्बन इंधन
सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, प्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार, राहुल द्वारा मौके का मुआयना किया गया। जहां पर प्रतिबंधित इंधन काला कार्बन भारी मात्रा में बरामद किया गया।
सोनीपत: खरखौदा में बुधवार को गांव बरोना में सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने भारी मात्रा में भट्ठों में प्रयोग किए जाने वाला अवैध काला कार्बन बरामद किया गया है। इस काला कार्बन को एक बंद पड़े भट्टे में स्टॉक के रूप में रखा गया था। जिन्हें अन्य भट्टों को सप्लाई किया जा रहा था।
सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, प्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार, राहुल द्वारा मौके का मुआयना किया गया। जहां पर प्रतिबंधित इंधन काला कार्बन भारी मात्रा में बरामद किया गया। मौजूदा स्थान पर दो ट्रालियों में प्रतिबंधित इंधन के कट्टे लदे हुए पाए गए। दोनों ट्रालियों में लदे प्रतिबंधित इंधन को बरोना स्थित एक भट्ठे पर पहुंचाया जाना था। इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम उक्त भट्ठे पर पहुंची। जहां पर लगभग 30 से 35 प्रतिबंधित काला कार्बन के बोरे मिले हैं। भट्टे पर प्रतिबंधित काला कार्बन का प्रयोग किया जा रहा था। बंद पड़े भट्टे पर लगभग पांच हजार बोरों का स्टॉक मिला है। प्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित इंधन के पाए जाने से भट्ठा मालिक को नोटिस देकर भट्ठे को सील किया जाएगा और विभाग के नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-cm-flying-team-seized-banned-black-carbon-fuel-in-huge-quantities/ […]