सोनीपत: सीएम फ्लाइंग और पशुपालन विभाग ने पेट्स शॉप दवा इंजेक्शन जब्त किये
जांच करने पर पेट्स शॉप का रजिस्ट्रेशन नही मिला, अप्रशिक्षक और अप्रमाणित डॉ मनोज पेट्स शॉप को चला रहा था। प्रैक्टिस के मान्यता प्राप्त दस्तावेज नहीं मिले, टीम ने मौके पर मिली दवाईयां जब्त की ली है।
सोनीपत: सोनीपत में सीएम फ्लाइंग और पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है। सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में पेट्स शॉप एंड केयर सेंटर पर छापामार कार्रवाई के दौरान दवा व इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
जांच करने पर पेट्स शॉप का रजिस्ट्रेशन नही मिला, अप्रशिक्षक और अप्रमाणित डॉ मनोज पेट्स शॉप को चला रहा था। प्रैक्टिस के मान्यता प्राप्त दस्तावेज नहीं मिले, टीम ने मौके पर मिली दवाईयां जब्त की ली है। पशुपालन विभाग द्वारा पिछले दिनों एक नोटिफिकेशन के तौर पर पत्र जारी किया था कि कोई भी पेट्स शॉप चलाता है तो हरियाणा वैटनरी काउंसिल से इसकी परमिशन लेनी होती है। यह परमिशन केवल एक पशु चिकित्सक को ही मिल सकती है। टीम के अधिकारियेंा ने बताया कि पालतू जानवरों का अवैध रूप से इलाज कर रहा रहा था। दुकानदार ने वेटरनरी लाइवस्टोक में डिप्लोमा का किया हुआ है, लेकिन यह पेट्स शॉप के लिए मान्य नहीं होता। छापामार टीम में उसकी क्लीनिक में मिली दवा सील कर दी गई है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.