सोनीपत: सीएम फ्लाइंग ने फूड सेफ्टी विभाग के साथ 4 डेयरी पर छापा मारा
टीम में फूड सेफ्टी अधिकारी डा. वीरेंद्र, सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर सुनील व श्रवण कुमार के अलावा गुप्तचर विभाग के राजेश, प्रकाश राठी, सतेंद्र व ज्योति कार्रवाई में शामिल रहे।
- घी व क्रीम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
सोनीपत, (अजीत कुमार): सीएम फ्लाइंग की टीम ने गन्नौर शहर में शनिवार को पुराना मार्केट कमेटी रोड पर डेयरी की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने घी व क्रीम के चार डेयरी से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। सैंपल रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली तो डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीम में फूड सेफ्टी अधिकारी डा. वीरेंद्र, सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर सुनील व श्रवण कुमार के अलावा गुप्तचर विभाग के राजेश, प्रकाश राठी, सतेंद्र व ज्योति कार्रवाई में शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिल रही थी कि गन्नौर में मिलावटी घी व क्रीम बेची जा रही है। टीम ने जगदंबा डेयरी घी व क्रीम के सैंपल, गोस्वामी डेयरी से घी का सैम्पल, विशाल डेयरी से घी का सैंपल, बजरंग डेयरी से घी का सैंपल लेकर सील बंद किए और उसे जांच के लिए लैब में भेजे हैं। डेयरी के लाइसेंस भी चैक किए गए। छापेमारी के दौरान पाया गया कि घी को पालिथिन में डालकर बेचा जा रहा था। फूड सेफ्टी विभाग से चिकित्सक डा. वीरेंद्र ने चेताया कि अगर आगे भी इस तरह से पालिथिन में घी डालकर बेचा तो डेयरी सील कर दी जाएगी।
सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा डेयरी पर घी के सैंपल लेने की सूचना के बाद सभी डेयरी संचालकों व परचून की दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की पता चलते ही शहर के डेयरी व परचून के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों पर ताला लगा दिया। टीम के जाने के बाद ही डेयरी व दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें खोली।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.