सोनीपत: सिटी मजिस्ट्रेट ने सुभाष स्टेडियम के दुकानदारों की मीटिंग ली
सिटी मजिस्ट्रेट से इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने की प्रार्थना की तो उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार एक प्रार्थना पत्र अपने नाम दुकान करवाने के बाबत दे जिसे ऊपर कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में गोहाना रोड पर स्थित सुभाष स्टेडियम में लगभग 30 वर्षों से किराए पर बैठे दुकानदारों को विभाग द्वारा दुकानें खाली करने के मुद्दे पर आज सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत ने अपने कार्यालय में मंगलवार को सभी दुकानदारों की मीटिंग ली। जिसमें दुकानदारों के साथ जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला भी मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को बकाया किराया भरने को कहा तो दुकानदार रोहतास वर्मा व अन्य ने बताया कि विभाग ने अनाप शनाप बकाया किराए का नोटिस दे रखा है जो सही नहीं है इस पर कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने विभाग को एक सप्ताह में सही रिकॉर्ड के साथ आने को कहा, उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानों को मरम्मत के लिए खाली करने का जिक्र किया तो जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि एक तरफ तो हमारे मुख्यमंत्री 20 वर्ष से अधिक वाली दुकानों को दुकानदार के नाम करवाने की नीति ला रहे हैं और दूसरी ओर लगभग 30 वर्षों से काबिज दुकानदारों को बेरोजगार करने की मुहिम चल रही है, उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने की प्रार्थना की तो उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार एक प्रार्थना पत्र अपने नाम दुकान करवाने के बाबत दे जिसे ऊपर कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा।
संजय सिंगला ने बताया कि जिला व्यापार मंडल इन सभी दुकानदारों के साथ विधायक निखिल मदान से भी मिल चुका है जिन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया है इस मौके पर पीड़ित दुकानदार अनिल कौशिक, ग्यूर अली, संजय दहिया, अरविन्द, देवेंद्र मलिक, विनोद और अमरजीत भी थे
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.