सोनीपत: मुख्यमंत्री नायब सिंह राई के गांव भैरा बांकीपुर में देंगे बड़ी सौगात

अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को प्रात: 11 बजे राई हलके के भैरा बांकीपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Title and between image Ad
  • महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री, विभिन्न 12 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
  • मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण कर देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जनसंवाद में आमजन की समस्याएं भी सुनेंगे

सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को जिला के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिला के भैरा बांकीपुर गांव में अलग-अलग विभागों की 12 से ज्यादा विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। गांव में स्थापित की गई महराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी करेेंगे।

मुख्यमंत्री एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी की बैठक ली व दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को प्रात: 11 बजे राई हलके के भैरा बांकीपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात गांव के राजकीय प्राईमरी स्कूल में जनसंवाद करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित भी करेंगे। वह 12 से ज्यादा अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें विभिन्न गांवों को जोडऩे वाली सडक़ें, नगरपालिका कुण्डली में विभिन्न गलियों व ड्रेन के निर्माण कार्य का शुभारंभ, 220 केवीए के जीआईएस बिजली सब-स्टेशन राई का शुभारंभ, नांदनौर व कुमासपुर गांव में सीएचसी का शुभारंभ, गांव मुरथल में सब यार्ड का शुभारंभ सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टेज, पंडाल, बिजली व्यवस्था, हैलीपेड, वीआईपी रूट, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व शौचालय सहित सभी विभागों के कार्यों के लिए निर्देश दिए।  एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पंकज गौड़, जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार, डॉ. गीता दहिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.