सोनीपत: मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री रविवार को सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने की पहल की है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इन योजनाओं का ही असर है कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है।

Sonipat: Chief Minister inaugurates 14 development projects worth Rs 112 crore
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला सोनीपत के राई हल्के के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए।

मुख्यमंत्री रविवार को सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

मोहनलाल बड़ौली ने संभाला BJP अध्यक्ष का कार्यभार: सीएम सैनी ने गदा लहराते हुए कहा: “चिंता मत करो, ये भी मेरे जैसा ही है”; बड़ौली बोले: तीसरी बार बनाएंगे भाजपा सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सरकारें केवल घोषणाएं करती थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता था। सरकार लोगों को केवल सब्जबाग दिखाती थी, परंतु हकीकत में घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाती थीं। पहले प्रदेश में बिजली के लिए हाहाकार मचा रहता था और लोग बिजली की मांग को लेकर रैली निकालते थे। आज हमारी सरकार ने व्यवस्था को सुधार कर लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है।

Sonipat: Chief Minister inaugurates 14 development projects worth Rs 112 crore
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला सोनीपत के राई हल्के के गांव भैरा बांकीपुर में आयोजित कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र, कमासपुर का उद्धघाटन करते हुए। साथ में हैं विधायक मोहन लाल बड़ौली व अन्य गणमान्य।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को बिना पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी दी है। 2014 से पहले बुजुर्गों को मात्र 500 रुपये पेंशन मिलती थी और हमने सत्ता में आने के बाद 1000 रुपये पेंशन को लागू किया। आज हम प्रदेश के 20 लाख लोगों को 3000 रुपये वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान के अनुसार कार्य कर रहा है और देश व प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। ये बातें विपक्ष को हजम नहीं हो रही हैं और वे लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं, परंतु विपक्ष को सोचना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

Sonipat: Chief Minister inaugurates 14 development projects worth Rs 112 crore
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला सोनीपत के राई हल्के के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए। साथ में हैं पर्यावरण, वन और वन्यजीव राज्य मंत्री संजय सिंह, विधायक मोहन लाल बड़ौली व अन्य गणमान्य।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह प्रतिमा नई पीढ़ियों को महाराणा प्रताप जैसी वीरता, देशभक्ति और साहस की हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 509 स्कूलों के नाम आज शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। इसी तरह से करनाल के अंजनसथली में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है।

Sonipat: Chief Minister inaugurates 14 development projects worth Rs 112 crore
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला सोनीपत के राई हल्के के गांव भैरा बांकीपुर में आयोजित कार्यक्रम में राई विधानसभा क्षेत्र की 10 सड़कों के सुदृढ़ करने के कार्य का शिलान्यास करते हुए। साथ में हैं विधायक मोहन लाल बड़ौली व अन्य गणमान्य।

इस अवसर पर राई से विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि सरकार की जनहितैषी योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने हैप्पी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज आम व्यक्ति अगर अपनी रिश्तेदारी में जाना चाहता है तो वह हरियाणा परिवहन की बस में हैप्पी कार्ड से मुफ्त यात्रा कर सकता है। इस अवसर पर खेल मंत्री संजय सिंह ने भी संबोधित किया और गांव में एक खेल नर्सरी व ओपन जिम देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव भैरा बांकीपुर में आयोजित कार्यक्रम से पहले राजकीय प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राई के विधायक मोहनलाल बडाैली ने भी पौधारोपण किया।

Sonipat: Chief Minister inaugurates 14 development projects worth Rs 112 crore
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला सोनीपत के राई हल्के के गांव भैरा बांकीपुर में राजकीय प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए।

भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा, नगर निगम मेयर निखिल मदान, भाजपा नेता देवेन्द्र कादियान, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, गांव की सरपंच कमलेश व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.