सोनीपत: चार गांवों में ओपन जिम का मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन उद्घाटन किया
राई से विधायक कृष्ण कहलावत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। बगैर किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं।
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को ऑनलाईन माध्यम से राई हल्के के चार गांव में ओपन जिम का उद्घाटन किया। जिन गांवों में ओपन जिम का उद्घाटन किया उनमें खेवड़ा, हलालपुर, नाहरा और बाजीदपुर सबौली शामिल हैं।
राई से विधायक कृष्ण कहलावत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। बगैर किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। चार गांवों खेवड़ा, हलालपुर, नाहरा और बाजीतपुर सबौली में ओपन जिम का उद्घाटन किया। जिन पर 40 लाख रूपये का खर्च हुआ है। इन गांवों में ओपन जिम के उद्घाटन से लोगों में अत्यंत खुशी का माहौल है। युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यकारी अभियंता जसबीर, सचिव खेवड़ा अमित, गांव खेवड़ा सरपंच बहादुर, नरेन्द्र वर्मा, अमित पहलवान व हलालपुर से भूपसिंह, राज सिंह दहिया के साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan