सोनीपत: सोनीपत को मुख्यमंत्री ने 174 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह हिसार का सीधा प्रसारण लघु सचिवालय में किया। सोनीपत में बतौर मुख्यातिथि सांसद कौशिक ने नौ विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, लोकार्पण किया।

Title and between image Ad
  • पांच पांडव के नाम पर बनवायेेंगे सोनीपत के प्रवेश द्वार
  • विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया प्रदेश स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण
  • जिला स्तरीय समारोह में सांसद रमेश कौशिक ने जिले की नौ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
  • सोनीपत को भटिंडा तक मिलेगी रेलगाड़ी की सुविधा: सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सोनीपत की करीब 174 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं सहित प्रदेश की 153 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिला की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण सांसद रमेश कौशिक ने किया।

Sonipat: Chief Minister gifts projects worth Rs 174 crore to Sonipat
सोनीपत: बतौर मुख्यातिथि सांसद कौशिक ने नौ विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते, लोकार्पण करते हुए, साथ विधायक निर्मल चौधरी, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखते हुए।

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह हिसार का सीधा प्रसारण लघु सचिवालय में किया। सोनीपत में बतौर मुख्यातिथि सांसद कौशिक ने नौ विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सोनीपत को लगभग 80 हजार करोड़ रुपये की लागत के राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात मिली है। रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक विकसित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे देश को राममय कर दिया है।

सोनीपत:: राहुल गांधी पर हमला भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है: कुमारी शैलजा

विशिष्ट अतिथि गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि जिला के विकास को नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समान रूप से प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। नई विकास परियोजनाओं में सोनीपत के पांच प्रवेशद्वार शामिल रहे, जिन्हें पांचों पांडवों नाम पर बनाया जाएगा।

Sonipat: Chief Minister gifts projects worth Rs 174 crore to Sonipat
सोनीपत: बतौर मुख्यातिथि सांसद कौशिक ने नौ विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते, लोकार्पण करते हुए, साथ विधायक निर्मल चौधरी, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखते हुए।

सांसद रमेश कौशिक ने प्रवेशद्वारों के निर्माण की आधारशिला रखते हुए कहा कि प्रवेशद्वार महाभारतकाल की याद दिलायेंगे। इनमें मुरथल रोड पर 93 लाख 53 हजार रुपये की लागत से युद्घिष्ठिर द्वार, रोहतक रोड पर 85 लाख 20 हजार रुपये की लागत से भीम द्वार, बहालगढ़ रोड पर 93 लाख 27 हजार रुपये की लागत से अर्जुन द्वार, नरेला रोड पर 83 लाख 47 हजार रुपये की लागत से नकुल द्वार और गोहाना रोड पर 88 लाख 31 हजार रुपये की लागत से सहदेव द्वार का निर्माण किया जाएगा। गन्नौर की सीमा में दो लेन का आरओबी लगभग 19 करोड़ 2 लाख रुपये से बनंेगे। पीने के पानी की आपूर्ति की पुर्नस्थापना के कार्य का लोकार्पण किया, लगभग 58 करोड़ रुपये की लागत आई। महलाना रोड पर स्वर्ण जयंती पार्क के जीर्णोद्घार कार्य का भी लोकार्पण किया, एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत आई। पूर्व मंत्री कविता जैन, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, एसडीओ नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.