सोनीपत: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी: तीन और आरोपी गिरफ्तार
रमेश उर्फ लीला निवासी बरोदा ने थाना बरोदा में 18 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनेश पुत्र राममेहर ने अपने एजेंट के माध्यम से अमेरिका भेजने का भरोसा दिया और इसके बदले 50-50 लाख रुपये मांगे।
सोनीपत, अजीत कुमार: जिले की क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ ढीलू, राहुल उर्फ भूपेंद्र और छत्रपाल उर्फ पाली, सभी लिजवाना कलां, जिला जींद के निवासी हैं।
रमेश उर्फ लीला निवासी बरोदा ने थाना बरोदा में 18 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनेश पुत्र राममेहर ने अपने एजेंट के माध्यम से अमेरिका भेजने का भरोसा दिया और इसके बदले 50-50 लाख रुपये मांगे। रमेश ने आरोपियों को करीब 96 लाख रुपये दिए, जिसमें 7.6 लाख रुपये आरटीजीएस और 10 लाख नकद शामिल थे। इसके अलावा, दिनेश ने रमेश से अगस्त 2023 में चार-पांच बार 31 लाख रुपये उधार भी लिए। जब रमेश ने अपने बेटे और भतीजे को विदेश भेजने या पैसे लौटाने की मांग की, तो दिनेश टालमटोल करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
क्राइम यूनिट गोहाना के सहायक उपनिरीक्षक विनोद ने अपनी टीम के साथ पहले ही दिनेश और उसके भाई पारस को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच के दौरान तीन और आरोपी अजय, राहुल और छत्रपाल की पहचान हुई, जिन्हें अब गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan