सोनीपत: गन्नौर शहर के 09 मतदान केंद्रों की संख्या नंबरों में बदलाव

गांधी नगर स्थित हरियाणा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 77 व 79 को शिवालिक पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, बूथ नंबर 105 को लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित कर इसे बूथ नंबर 80 बनाया गया है। बूथ नंबर 79 को सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर बूथ नंबर 108 किया गया है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि गन्नौर शहर के मतदाताओं और राजनैतिक दलों की मांग पर गन्नौर के 07 मतदान केंद्रों को नई इमारतों में स्थानांतरित किया गया है और 10 केंद्रों की संख्या में भी बदलाव किया गया है।

गांधी नगर स्थित हरियाणा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 77 व 79 को शिवालिक पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, बूथ नंबर 105 को लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित कर इसे बूथ नंबर 80 बनाया गया है। बूथ नंबर 79 को सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर बूथ नंबर 108 किया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 88 को राजकीय मिडल स्कूल गढ़ी केसरी में स्थानांतरित कर बूथ नंबर 87 किया गया है। गैस गोदाम के पास स्थित राजकीय मिडल स्कूल के बूथ नंबर 95 को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थानांतरित किया गया है।

गन्नौर शहर के रौनक पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 80 को 81, 81 को 82 तथा 82 को 83 किया गया है। राजकीय मिडल स्कूल गढ़ी केसरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 83 को 84, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 87 को 88, दुर्गा विद्या मंदिर स्थित मतदान केंद्र संख्या 106 को 105 व 107 को 106 किया गया है। समय सिंह मैमोरियल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र संख्या 108 को 107 तथा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 110 को 109 किया गया है।

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 जुलाई, 28 जुलाई, 3 अगस्त और 4 अगस्त को नए वोट बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाएंगे। 24 जुलाई तक सभी बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे कर वोटों का स्थानांतरण और दुहरी वोटों को हटाने का कार्य करेंगे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.