सोनीपत: सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी को लेकर केस दर्ज
गोहाना क्षेत्र के गांव मुंडलाना के रहने वाले कुलदीप ने मुंडलाना पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर कोई व्यक्ति मोहित लठवाल के नाम से आईडी बनाया है। वह इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत के गोहाना में सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करके व्यक्ति व उसके परिवार को बदनाम करने का मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। साइबर सेल से सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूरा ब्योरा मांगा गया है।
गोहाना क्षेत्र के गांव मुंडलाना के रहने वाले कुलदीप ने मुंडलाना पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर कोई व्यक्ति मोहित लठवाल के नाम से आईडी बनाया है। वह इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता। यह व्यक्ति उसकी फोटो पर अभद्र भाषा मे लिखकर स्टेटस लगाकर उसकी व उसके परिवार की सोशल मीडिया पर बदनामी कर रहा है। वह बार-बार इन फोटो को बदलता रहता है। पुलिस से मांग की है कि इस व्यक्ति का पता लगा कर उस पर कार्रवाई करें। गोहाना सदर थाना के अंतर्गत मुंडलाना पुलिस चौकी के एएसआई कृष्ण कुमार के अनुसार, कुलदीप की शिकायत मिली है। इस पर साइबर सेल सोनीपत से रिकॉर्ड मांगा गया। वहां से आईपी एड्रेस के हिसाब से जो जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan