सोनीपत: केपीएम एक्सप्रेसवे पर कार सवार की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने बताया कि सुरेश का अपनी पत्नी भारती से मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते वे दो साल से अलग रह रहे थे। उनके पास दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने उनकी पत्नी से भी संपर्क किया है।

Title and between image Ad

सोनीपत,(अजीत कुमार): सोनीपत में कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेसवे पर कार सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव जठेड़ी के पास चालक का शव कार के अंदर मिला। मृतक की पहचान दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी सुरेश के रूप में हुई, जो दिल्ली में पशु डेयरी चलाते थे।

सोनीपत के कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेसवे पर गांव जठेड़ी के पास एक कार सवार की शुक्रवार को सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक राहगीर ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

मृतक के भाई, राकेश, ने बताया कि सुरेश (42) पशु डेयरी चलाते थे और अपनी पत्नी से मनमुटाव के चलते अकेले रहते थे। रात करीब नौ बजे वह घर से अपनी कार लेकर निकले थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सुरेश की हत्या की जानकारी मिली। राई थाना पहुंचने पर पता चला कि उनके भाई के सिर में दो गोली मारी गई है। फिलहाल, उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया है।

परिजनों ने बताया कि सुरेश का अपनी पत्नी भारती से मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते वे दो साल से अलग रह रहे थे। उनके पास दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने उनकी पत्नी से भी संपर्क किया है।

पुलिस के अनुसार, तड़के करीब साढ़े तीन बजे रजत नाम के राहगीर ने केएमपी पर सुरेश की कार डिवाइडर पर चढ़ी देखी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई। जांच में सुरेश के सिर में दो गोली लगने की पुष्टि हुई है।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply