सोनीपत: अवैध शराब से भरी कार पकड़ी, चालक गिरफ्तार
थाना बहालगढ़ के एसआई समुंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस टीम देवीलाल पार्क के पास मौजूद थी, जब सूचना मिली कि एक सफेद डस्टर कार अवैध शराब से भरी है और पार्श्वनाथ सिटी में मेन गेट से थोड़ा आगे छुपाई गई है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार को पकड़ा है। पुलिस को देखकर कार चालक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। गांव रायपुर की एक बंद गली में कार फंस गई। कार में सवार एक युवक भागने में सफल रहा, लेकिन ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
थाना बहालगढ़ के एसआई समुंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस टीम देवीलाल पार्क के पास मौजूद थी, जब सूचना मिली कि एक सफेद डस्टर कार अवैध शराब से भरी है और पार्श्वनाथ सिटी में मेन गेट से थोड़ा आगे छुपाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पार्श्वनाथ सिटी में रेड की। लाईट की रोशनी में वहां एक कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने कार की जांच करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार भगा ली। पुलिस ने पीछा किया और ड्राइवर ने कार को गांव रायपुर में घुसा दिया।
गांव रायपुर में गली के बीच खुदाई का काम चल रहा था, जिससे गली बंद थी और कार आगे नहीं जा सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान सादिक, जिला शामली, यूपी के रूप में हुई है। कार की तलाशी लेने पर उसमें से ब्लू नाइट अंग्रेजी शराब की 6 पेटी, रेस 7 अंग्रेजी शराब की 10 पेटी और संतरा देसी शराब की 38 पेटी मिली। सभी पर फॉर सेल हरियाणा लिखा हुआ था। बरामद शराब के संबंध में चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.