सोनीपत: शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में शानदार भूमिका निभा पाएं: मोहम्मद मुफ़्ती इमरान
रविवार को खास मेहमान मोहम्मद मुफ़्ती इमरान ने कहा कि अल्लाह ताला ने जो किताब हमें दी है, उसका नाम है कुरान। यह अल्लाह के द्वारा दी गई किताब है जिसका नाम है कुरान, कुरान के मायने समझें, उसे पर गौर करने की जरूरत है। कुरान का मतलब है पढी जाने वाली शिक्षा उसे ही मानवता कहते हैं।
सोनीपत (अजीत कुमार): गन्नौर के मदरसा शमशुल उलूम का सालाना जलसे में बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मद मुफ़्ती इमरान ने कहा कि इस वतन में मोहब्बत रहे, मेल मिलाप बढे, भाईचारा कायम रहे। इसके लिए समाज को शिक्षित करना है ताकि राष्ट्र निर्माण में शिक्षित होकर शानदार भूमिका निभा पाएं। आने वाले समय में हमारी पीढी शिक्षित होकर विश्व में ऊंचा नाम करे।
रविवार को खास मेहमान मोहम्मद मुफ़्ती इमरान ने कहा कि अल्लाह ताला ने जो किताब हमें दी है, उसका नाम है कुरान। यह अल्लाह के द्वारा दी गई किताब है जिसका नाम है कुरान है। कुरान के मायने समझें, उस पर गौर करने की जरूरत है। कुरान का मतलब है पढ़ी जाने वाली शिक्षा उसे ही मानवता कहते हैं। कुरान ऐसे संदेश देता है जो सभी मानवता और समाज के कल्याण के लिए फायदेमंद हैं। यह एक ऐसा मार्ग तय करता है जो मनुष्य को मानवता के लिए आमंत्रित करता है, जिसके द्वारा प्रत्येक मनुष्य नैतिक रूप से अपने चरित्र को उच्च, ईमानदार, प्रतिष्ठित बनाता है। अल्लाह ने कुरान के साथ हमारा ऐसा रिश्ता जोड़ दिया कि इस विश्व में, इस धरती पर ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि जिसने कुरान पढ़ी हो वह अनपढ़ रहे। यह सारी जिंदगी पढ़ी-लिखी रहेगी। इतना बेहतरीन कार्यक्रम शिक्षा की एक फैक्ट्री है। यहां इंसान बनाए जा रहे हैं, इंसानियत से लबरेज किए जा रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में दान देने वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दो युगल प्रणय सूत्र में बंधे। मौलाना महफूज रहमाना, मोहम्मद इमरान, मुफ़्ती रहमतुल्लाह आदि ने शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करो। जीवन को सुन्दर बनाओं का संदेश दिया। जलसे के आयोजक मौलाना अरशद नदवी ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया, अपने सहयोगी साथियों को धन्यवाद दिया। समाज की ओर से शामिल हुए सैकड़ों समाज के लोगों के लिए दावत की व्यवस्था की गई थी।
गन्नौर के अलावास आसपास के क्षेत्र से भी बेगा, नयाबांस, खेड़ी गुज्जर सैंयाखेड़ा, गढी झज्जारा आदि क्षेत्रों से भी लोग शामिल हुए। नन्हें कलाकारों ने सामाजिक शिक्षा, भाइचारा, मोहब्बत का संदेश देते हुए देश भक्त के जज्बे से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत गजल, नज्म पेश की।
फोटो में देखें गन्नौर के मदरसा शमशुल उलूम का सालाना जलसा
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.