सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में बीटेक विद्यार्थियों की बंपर प्लेसमेंट
कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन और मेहनत से किए गए कार्य का फल अवश्य मिलता है।
- चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा 7 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज, 60 हजार रुपए तक का मिलेगा इंसेंटिव
सोनीपत, अजीत कुमार: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की शानदार प्लेसमेंट हुई है। देश की प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस ने यहां 61 विद्यार्थियों का चयन किया है। इनमें से डिजिटल प्रोफाइल के लिए 3 विद्यार्थियों को 7 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिलेगा, जबकि निंजा प्रोफाइल के 58 विद्यार्थियों को 3.36 लाख रुपये का पैकेज और परफॉर्मेंस के आधार पर 60 हजार रुपये तक का इंसेंटिव मिलेगा।
कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन और मेहनत से किए गए कार्य का फल अवश्य मिलता है। विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें।
टीसीएस की कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 36, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 23 और इलेक्ट्रिकल व केमिकल इंजीनियरिंग के 1-1 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और उसके प्रमुख प्रो. सुरेश वर्मा की सराहना की, जो लगातार विद्यार्थियों की प्लेसमेंट सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
कुलपति ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसी प्लेसमेंट उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास करता रहेगा। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को एक नई ऊंचाई दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan