सोनीपत: रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, रक्तदान से अनमोल जीवन बचाते हैं: राजेश पहलवान पुरखासिया

पुरख़ासिया ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बन सकता इसलिए रक्त का दान करना जरूरी है। आपका रक्त दान दूसरों की जिंदगी बचाता है यह सबसे बड़े उपकार का काम है।

Title and between image Ad

गन्नौर: गांव पुरखास के जैन स्थानक में रविवार को श्री एसएस जैन सभा, द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 65 यूनिट रक्तदान किया गया। खानपुर मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों की टीम पहुंची। बतौर चीफ गेस्ट राजेश पहलवान पुरख़ासिया ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करवाया और पुरख़ासिया ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बन सकता इसलिए रक्त का दान करना जरूरी है। आपका रक्त दान दूसरों की जिंदगी बचाता है यह सबसे बड़े उपकार का काम है।

Sonipat: Blood is not made in any factory, blood donation saves precious lives: Rajesh Pehalwan Purkhasia.
सोनीपत: रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, रक्तदान से अनमोल जीवन बचाते हैं: राजेश पहलवान पुरखासिया

यह विशाल रक्तदान सरकारी अस्पताल, पुरखास में संत रत्न, सेवा शिरोमणि पूज्य श्री आलोक मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में वाणी भूषण, युवा कर्मठ संत श्री अमन मुनि जी महाराज सेवा भावी श्री अक्षय मुनि जी महाराज आदि ठाणे – 3 की कृपा से लगा है।

Sonipat: Blood is not made in any factory, blood donation saves precious lives: Rajesh Pehalwan Purkhasia.
सोनीपत: रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, रक्तदान से अनमोल जीवन बचाते हैं: राजेश पहलवान पुरखासिया

रक्तकोष संस्था पीजीआई, खानपुर तथा माँ भारती रक्तवाहिनी, सोनीपत सहयोगी संस्था का सहयोग रहा। संस्था का यह 144 वां रक्तदान शिवर व एक्यूप्रेशर कैंप लगा है जिसमें जोड़ों के दर्द की मसाज फ्री की गई। रवि गौतम पुरखास वाले संस्था मां भारती रक्त वाहिनी सोनीपत अध्यक्ष विपिन मास्टर, प्रेम गौतम, सुमित राठी, अमित राठी, पुरखास ऋषि राठी, सरपंच प्रतिनिधि सुनील जांगड़ा, यशपाल बाबा पूर्व सरपंच इत्यादि शामिल रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.