सोनीपत: किसी फैक्टरी में नहीं बनता रक्त, दूसरों की मदद के लिए रक्तदान जरूरी: अशोक कुमार
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि रक्तदान करने से समाजसेवा तो होती ही है, साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसीलिए निर्धारित समय अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए। राजीव जैन ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों को दूसरों की मदद के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए।
- पुरूषोत्तम शर्मा की तीसरी पुण्य तिथि पर 108 ने किया रक्तदान, राजनेताओं व समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
- रक्तदान करने से समाजसेवा तो होती ही है, साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है: विधायक सुरेंद्र पंवार
- रक्त का कोई विकल्प नहीं होता: राजीव जैन
सोनीपत, (अजीत कुमार): अभियान फाऊंडेशन के संरक्षक रहे स्वर्गीय पुरूषोत्तम शर्मा की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर शहर के शंभुदयाल स्कूल में प्रमुख समाजसेवी संस्था सेफ इंडिया फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 108 व्यक्तियों रक्तदान कर पुरूषोत्तम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्त संकलन रोटरी ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में तैयार नहीं किया जा सकता। यह एक व्यक्ति द्वारा दान किए जाने पर ही जरूरतमंद व्यक्ति को मिलता है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बहने की बजाय खून रगों में दौड़ना चाहिए और देशसेवा व जनसेवा में काम आना चाहिए।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि रक्तदान करने से समाजसेवा तो होती ही है, साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसीलिए निर्धारित समय अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए। राजीव जैन ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों को दूसरों की मदद के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के रिटायर्ड डी.जी.पी. एवं खेल यूनिवर्सिटी, राई के कुलपति अशोक कुमार ने शिरकत की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, भाजपा नेता राजीव जैन व माई राम कौशिक शामिल हुए। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। शिविर में सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई, महिला व युवा जिला इकाई, श्री श्याम बाला जी सेवा मंडल, रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत एक्सीलेंस, कृष्णा देवी कुच्छल आदि का भी विशेष सहयोग रहा। विशेष रूप से डा. योगेंद्र मलिक के नेतृत्व में मनजीत तिहाड़ा समेत 15 युवाओं ने तो स्टेट अवार्डी दिलबाग सिंह व नरेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में 10 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
इस दौरान सेफ इंडिया फाऊंडेशन के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन वाई.के. त्यागी, वर्मा पैथ लैब के प्रमुख प्रवीण वर्मा, सिग्नस अस्पताल के यूनिट हैड सुरेश कालरा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, अभियान फाऊंडेशन के प्रमुख वीरेंद्र दूहन, ऑडिटर सी.ए. पवन गुप्ता, सी.ए. दीपक गुप्ता, भारत दुआ, स्टेट अवॉर्डी दिलबाग सिंह, नरेंद्र हुड्डा, पहलवान हवा सिंह आंतिल, अंग्रेजी प्रवक्ता पूर्ण सिंह, मास्टर वीरेंद्र दहिया, हिंदी प्रवक्ता सतीश कुमार छिक्कारा, बिजेद्र छिक्कारा, सुरेश वत्स, प्रवीण कुमार वत्स, सुनील, दिनेश कुच्छल, बलराज वशिष्ठ, अमित सिंगला, हरि कौशिक, विपुल, अकांशा, विवेक गर्ग, अविनाश सेठी किरण गर्ग, सुभाष गुप्ता ऑडिटर सी ए पवन गुप्ता व दिनेश कुच्छल आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.