सोनीपत: भाजपा का संकल्प पत्र हरियाणावासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप: कृष्णा गहलावत

कृष्णा गहलावत ने राई हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत सभाओं को संबोधित किया, जिसकी शुरुआत बिंदरौली गांव से हुई। इसके बाद उन्होंने अबासपुर, गढ़ीबाला, छहेतरा, बहादुरपुर, मल्हा माजरा, नाहरा, हलालपुर, नाहरी और खेड़ी मनाजात में सभाएं कीं। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे गहलावत काफी उत्साहित नजर आईं।

Title and between image Ad

राई, (राजन गिल): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राई हलका की प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने भाजपा के संकल्प पत्र को हरियाणावासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करना भाजपा की प्राथमिकता होगी।

कृष्णा गहलावत ने राई हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत सभाओं को संबोधित किया, जिसकी शुरुआत बिंदरौली गांव से हुई। इसके बाद उन्होंने अबासपुर, गढ़ीबाला, छहेतरा, बहादुरपुर, मल्हा माजरा, नाहरा, हलालपुर, नाहरी और खेड़ी मनाजात में सभाएं कीं। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे गहलावत काफी उत्साहित नजर आईं।

जनसभाओं में गहलावत ने कहा कि जनसेवा ही उनका उद्देश्य है और भाजपा का संकल्प पत्र “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, किसानों, युवाओं और व्यापारियों समेत सभी वर्गों का कल्याण इस घोषणापत्र में समाहित है।

इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, अनिल आंतिल और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Connect with us on social media
Leave A Reply