सोनीपत: भाजपा का लक्ष्य गरीबों को सशक्त बनाना: देवेन्द्र कौशिक

कौशिक ने शनिवार को जाहरी, ठरू उल्देपुर, और सांदल खुर्द में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का आभार व्यक्त किया और 5 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र कौशिक ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को सशक्त बनाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना है। कौशिक ने शनिवार को जाहरी, ठरू उल्देपुर, और सांदल खुर्द में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का आभार व्यक्त किया और 5 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की।

Sonipat: BJP's aim is to empower the poor: Devendra Kaushik
सोनीपत: चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत देवेंद्र कौशिक।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने गरीबों को लंबे समय तक वादों में उलझाए रखा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने से रोका। इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने योग्यता के आधार पर नौकरियां दीं, बिना पर्ची और खर्ची के। कौशिक ने कहा कि गन्नौर और प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को ही चुनना चाहिए।

आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कौशिक ने कहा कि भाजपा ही विकास की गारंटी है और उनकी प्राथमिकता हलके के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। जनता का यही आशीर्वाद गन्नौर हलके को आगे बढ़ाने का काम करेगा। मंडल अध्यक्ष नीरज की ओर ठरु में ढोल के साथ पुष्प वर्षा करते हुए शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, आज़ाद नेहरा, अमित सैनी, शकुंतला राठी, संदीप सरपंच उल्देपुर व प्रदीप नांदल सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply