सोनीपत: बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लूट का गठबंधन: भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरी के लोग मन बना चुके हैं कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा पार्टी द्वारा की जाने वाली रैलियों को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कर चुकी है।
- कांग्रेस कोई गुटबाजी नहीं है, सभी अपने तरीके पार्टी का काम कर रहे हैं
सोनीपत: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार भाजपा और जजपा लूट का गठबंधन है। भाजपा की सरकार को गैर-निष्पादन सरकार बताते हुए कहा है कि 2024 में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
वे बुधवार को सोनीपत में पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के बड़े भाई एडवोकेट प्रेम तीर्थ की मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे इसके बाद पत्रकारों से बात की और कहा कि एडवोकेट प्रेम वह सच्चे और अच्छे इंसान थे।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरी के लोग मन बना चुके हैं कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा पार्टी द्वारा की जाने वाली रैलियों को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कर चुकी है। हरियाणा के 7 लाेकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम कर चुके हैं। आठवां कार्यक्रम 9 जुलाई को भिवानी में होगा और उसके बाद हिसार और रोहतक में कार्यक्रम होने हैं। कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी गुटबाजी नहीं है। अपने तरीके से सभी पार्टी का काम कर रहे हैं।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, निवेश और रोजगार में नंबर वन छोड़ कर गए थे और कानून व्यवस्था में भी नंबर वन हरियाणा था लेकिन आज हरियाणा बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन है और अपराध में देश के कई स्टेट से ऊपर आ गया है। उन्होंने अशोक तंवर के बयान पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों की पार्टी रही है और अंग्रेजों की गुलामी से पीछा छुड़वाया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.