सोनीपत: हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है बीजेपी: सतपाल ब्रह्मचारी

ब्रहमचारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने हरियाणा को कोई नई परियोजना नहीं दी। यूपीए सरकार के समय हरियाणा के लिए मंजूर बड़ी परियोजनाओं को भी दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने बीजेपी पर हरियाणा विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार हर मोर्चे पर हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है। केंद्रीय बजट में भी हरियाणा के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है। केंद्र सरकार हरियाणा से 7.10 प्रतिशत जीएसटी इकट्ठा करती है, लेकिन बदले में केवल 1 प्रतिशत हिस्सा ही हरियाणा को लौटाती है। यह किसी भी राज्य को मिलने वाली सबसे कम राशि है, जो बेहद शर्मनाक है।

ब्रहमचारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने हरियाणा को कोई नई परियोजना नहीं दी। यूपीए सरकार के समय हरियाणा के लिए मंजूर बड़ी परियोजनाओं को भी दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया। खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी खेलो इंडिया के 3074 करोड़ रुपये के बजट में हरियाणा को केवल 96 करोड़ ही दिए गए, जबकि गुजरात को 606 करोड़ रुपये मिले। ऑलंपिक समेत विभिन्न खेलों में भारत को मिले पदकों में हरियाणा के खिलाड़ियों की हिस्सेदारी लगभग आधी होती है।

सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा की हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत है और क्षेत्रफल का 1.34 प्रतिशत है, फिर भी केंद्र सरकार हरियाणा से 7 प्रतिशत जीएसटी ले रही है। देश के अन्न भंडार में हरियाणा के किसानों का 33 प्रतिशत योगदान है, लेकिन उन्हें एमएसपी नहीं मिलती। देश की आर्म्ड फोर्सेस में 11 प्रतिशत मैन पावर हरियाणा से आती है, लेकिन बीजेपी अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिए उसे खत्म करने में लगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी द्वारा हरियाणा के साथ किए जा रहे भेदभाव का बदला हरियाणवी जनता विधानसभा चुनाव में लेगी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी।

Connect with us on social media

Comments are closed.