सोनीपत: अगले साल का सबसे बड़ा लक्ष्य: विश्व चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा

नीरज ने कहा कि उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप जीतना है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चला, जिसमें सीईओ टीओपीएस साई पी के गर्ग ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): लक्ष्य ओलंपिक-2036: सात से सत्तर पदकों तक का सफर विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने अगले साल के सबसे बड़े लक्ष्य के बारे में चर्चा की। नीरज ने कहा कि उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप जीतना है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चला, जिसमें सीईओ टीओपीएस साई पी के गर्ग ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

Sonipat: Biggest goal for next year: World Championship: Neeraj Chopra
सोनीपत: ओेलंपियन नीरज चोपड़ा।

प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और समाधान प्रथम सत्र में वरिष्ठ पत्रकार जी राजारमन, विक्रांत गुप्ता, पंकज नैन और संजय सेहरावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम प्रदर्शन के कारणों और उनके समाधान पर विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र- खेल में बुनियादी ढांचे का विकास रहा जिसमें विश्व स्तरीय खेल ढांचे और खेल उद्यमिता पर चर्चा की गई। वक्ताओं में शिवम शर्मा, अलकनंदा अशोक, अर्जुन अवार्डी सरिता मोर और नोरिस प्रितम शामिल थे। तृतीय सत्र एथलीट और कोच का सशक्तिकरण पर आयोजित हुआ। इस मौके पर कोच, प्रशिक्षक, खेल वैज्ञानिक और सहयोगी स्टाफ का उन्नयन और सशक्तिकरण तथा एथलीट की यात्रा को मजबूत बनानारू जमीनी स्तर से वैश्विक सफलता तक विषय पर प्रो. योगेश चंदर (संचालक), लेफ्टिनेंट जनरल जे एस चीमा (पूर्व कुलपति) आदिल सुम्मारिवाला (अध्यक्ष, एएफआई), रवि दहिया (ओलंपिक पदक विजेता) ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

Gyanjyotijarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए की समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply