सोनीपत: भारत रत्न राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की रखी थी नींव: धर्मपाल मलिक
भारत रत्न राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। आज युवाओं को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
- जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
सोनीपत: पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल सिंह मलिक ने रविवार को जिला कांग्रेस भवन में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कहा कि देश के लोकप्रिय नेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी ने एक आधुनिक भारत की नींव रखी और आधुनिकता की छाप छोड़ी थी। ऐसे महापुरुष को कोटि कोटि नमन करते हैं।
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 1989 में संविधान का 61 वां संशोधन करके अधिनियम पारित किया था, जिसके तहत मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी। भारत रत्न राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। आज युवाओं को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। चौ. धर्मपाल सिंह मलिक, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पूर्व एचपीएसएसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, प्रेम नारायण गुप्ता, भलेराम जांगड़ा, सुरेंद्र भारती, प्रवीन आंतिल, सुरेश भारद्वाज, डॉ राकेश नरवाल, बिन्नी भारद्वाज, डॉ सतबीर निर्माण, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, एडवोकेट कृष्ण मलिक, निर्मला पांचाल आदि कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ जिला कांग्रेस भवन में स्वर्गीय राजीव गांधी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.