सोनीपत: खरखौदा अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी: डिप्टी सीएमओ डा. स्वराज

गुरुवार को उन्होंने कहा कि जो गाली ग्लोच की शिकायत महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें दी है। उसके पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने फार्मासिस्ट से दवाई निकलवाई गई है और इन्हें वितरित करने के लिए सोनीपत से फार्मेसी के स्टूडेंट बुलाए जाएंगे। ताकि ओपीडी के साथ-साथ मरीजों को दवाई भी मिल सके।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सत्यपाल का पदभार डिप्टी सीएमओ डॉ. स्वराज ने टेकओवर करने के बाद कहा कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने वीडियो मैन अपने साथ रखें और जितने भी स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की उन सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। ताकि कोई चिकित्सक व कर्मचारी अपने बयानों से न मुकर सके। उन्होंने बारी बारी से स्वास्थ्यकर्मियों जिनमें स्टाफ नर्स, डॉक्टर, फार्मासिस्ट सहित कई कर्मियों से उनकी समस्याएं जानी।

Sonipat: Better health services will be available in Kharkhoda Hospital: Deputy CMO Dr. Swaraj
सोनीपत: एसडीएम श्वेता सुहाग को शिकायत देने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी।

गुरुवार को उन्होंने कहा कि जो गाली ग्लोच की शिकायत महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें दी है। उसके पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने फार्मासिस्ट से दवाई निकलवाई गई है और इन्हें वितरित करने के लिए सोनीपत से फार्मेसी के स्टूडेंट बुलाए जाएंगे। ताकि ओपीडी के साथ-साथ मरीजों को दवाई भी मिल सके।

सोनीपत की डिप्टी सीएमओ डॉ स्वराज ने बताया कि खरखौदा के अस्पताल में ओपीडी तो लगातार चल रही थी लेकिन दवाई नहीं मिल रही थी। शुक्रवार से दवा भी वितरित कराई जाएगी । फार्मेसी के स्टूडेंट को दवा वितरण के लिए लगाया जाएगा। डॉक्टर व स्टाफ को ड्रेस में आना होगा। डॉक्टर को एप्रेन व स्टेथोस्कोप के साथ रहना होगा। वे अपनी हर मूवमेंट व स्टाफ के साथ बातचीत की वीडियो भी बनवा रही हैं।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.