सोनीपत: बाला जी सेवा समिति ने 25 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया
सतीश जिन्दल (पालडे वाले) चेयरमैन, रामधन दहिया वाइस चेयरमैन,सुरेन्द्र सिंगला, कुमासपुर वाले महासचिव एवं संयोजक पवन जिन्दल, अनिल मित्तल सचिव, राजेन्द्र कुमार सिंगल कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से बताया कि 25 बेटियों के छठे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): श्री श्री बाला जी सेवा समिति की तरफ से मुरथल रोड सोनीपत में रविवार को गीतांजलि गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह 25 युगल को ग्रहस्त जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। संस्थापक प्रधान रघुनन्दन व्यास ने कहा कि यह मानव सेवा बेटी चाहे किसी की भी हो उसका कन्यादान करने के लिए सबसे बड़ी सेवा है।
सतीश जिन्दल (पालडे वाले) चेयरमैन, रामधन दहिया वाइस चेयरमैन,सुरेन्द्र सिंगला, कुमासपुर वाले महासचिव एवं संयोजक पवन जिन्दल, अनिल मित्तल सचिव, राजेन्द्र कुमार सिंगल कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से बताया कि 25 बेटियों के छठे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है।
प्रत्येक बेटी को दीवान, पैंट शर्ट, गद्दा-, सुहाग चूड़ा, चद्दर, लेडिज पर्स, तकियामेकअप बॉक्स (समान सहित) कम्बल,संदूक,ब्राइडल सैट, सिलाई मशीन, कुर्सी-मेज, प्रैस, एल.ई.डी. टीवी, वर की घड़ी, छत का पंखा, वधू की घड़ी, पायल, चुटकी (चाँदी), दीवार की घड़ी, नाक का कोका (सोना), स्टील डेग, लहंगा चुन्नी, बर्तन सेट (51 पीस का), सूट साड़ी 30, कुकर 5 लीटर का प्रत्येक जोड़े को दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.