सोनीपत: जमकर बरसे बदरा, गर्मी से राहत मिली निकासी अवरुद्ध से परेशानी बढ़ी
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में गलियों में, शहर की सड़कों पर पानी लबालब भर गया है। बीच में वाहन रुक लोगों को धक्के मार कर अपनी गाड़ियों पानी से निकालना पड़ा, सीवर जाम होने से ओवर फ्लो गए, नलों की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर आ गया। गई जगहों पर पानी घरों में घुस गया है।
सोनीपत: प्री-मानसून की पहली बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। सबसे ज्यादा गन्नौर बरसा यहां पर 111 एमएम बारिश रविवार की सुबह 8 बजे रिर्काड की गई है।
जिला सोनीपत में तहसील/उप तहसीलवार में जो वर्षा हुई वह इस प्रकार से है सोनीपत 60 मि.मी, गोहाना 57 मि.मी, गन्नौर 111 मि.मी, खरखौदा 72 मि.मी., खानपुर कलां 70 मि.मी., राई 32 मि.मी. रिकार्ड की गई लेकिन सुबह 8 बजे के बाद भी बारिश दाेपहर बाद तक चलती रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में गलियों में, शहर की सड़कों पर पानी लबालब भर गया है। बीच में वाहन रुक लोगों को धक्के मार कर अपनी गाड़ियों पानी से निकालना पड़ा, सीवर जाम होने से ओवर फ्लो गए, नलों की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर आ गया। गई जगहों पर पानी घरों में घुस गया है।
रविवार को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक सोनीपत 36 मिमी, गन्नौर 38 मि.मी, गोहाना 35 मि.मी, खरखौदा 83 मि.मी, खानपुरकलां 58 मि.मी, राई 39 मि.मी रिकार्ड दर्ज की गई है। जिला व्यपार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने हालात की जानकारी दी कि सोनीपत शहर के मुख्य ओल्ड डीसी रोड, मामा भांजा चौक, बस स्टैंड, गीता भवन चौक, ककरोई चौक, शनि मंदिर अंडरपास, जटवाड़ा रोड़, सारंग रोड़ आदि का पानी भरा हुआ है तो वहीं पर सड़क में बड़े गड्ढोे हो गए हैं। इधर देवेंद्र गौतम ने बताया कि कालोनियों के रोड टूटे पड़े हैं, निकासी का स्थाई समाधान नगर निगम में बैठे जनद प्रतिनिधि और अधिकारी निगम क्षेत्र को समाधान नहीं दे पाए हैं लोग परेशान है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Dead composed articles, Really enjoyed examining.
It’s appropriate time to make some plans for the future and it’s time to be happy. I’ve learn this put up and if I may I want to recommend you few interesting things or tips. Perhaps you could write next articles relating to this article. I want to learn even more things approximately it!
… [Trackback]
[…] There you will find 25489 additional Info to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-badra-rained-heavily-relief-from-heat-increased-due-to-blocked-evacuation/ […]