सोनीपत: ओजस्वी संत गुरुवर रमेश मुनिराज जी महाराज का मंगल प्रवेश

गन्नौर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रावक उनके स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। जीटी रोड पर दिगंबरी राष्ट्र संत परम श्रद्धेय गुरुवर डा. गुप्ति सागर जी महाराज का आगमन हो चुका है, और श्वेतांबरी संत रमेश मुनिराज महाराज का आगमन इस बार गन्नौर की धरती पर चार महीने तक मंगलकारी प्रवचनों की रसधारा प्रवाहित करेगा।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): श्री एस.एस. जैन सभा, गन्नौर मण्ड़ी, जिला सोनीपत, हरियाणा की पावन धरा पर पूज्य गुरुदेव रमेश मुनिराज जी महाराज का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश हो रहा है। दिव्य ज्ञान के सागर, ओजस्वी संत गुरुदेव रमेश मुनिराज जी महाराज जैन तीर्थ गुप्तिधाम में पहुंचे हैं और बुधवार को अपने पूरे संघ के साथ गन्नौर में स्थित जैन स्थानक में पहुचेंगे।

गन्नौर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रावक उनके स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। जीटी रोड पर दिगंबरी राष्ट्र संत परम श्रद्धेय गुरुवर डा. गुप्ति सागर जी महाराज का आगमन हो चुका है, और श्वेतांबरी संत रमेश मुनिराज महाराज का आगमन इस बार गन्नौर की धरती पर चार महीने तक मंगलकारी प्रवचनों की रसधारा प्रवाहित करेगा।

चातुर्मास का मंगल प्रवेश 20 जुलाई से जैन स्थानक गन्नौर मण्ड़ी में होगा। मंगल आशीर्वाद संघ शास्ता शासन सूर्य श्री रामकृष्ण जी म. सा., संयम सुमेरू गुरूदेव श्री मायाराम जी म. सा. की पावन परम्परा के सुशिष्य श्री रमेश मुनि जी म. सा., प्रवचन भास्कर श्री मुकेश मुनि जी म. सा., युवा मुनि श्री मुदित मुनि जी म. सा. आदि ठाणे 3 श्री एस.एस. जैन सभा अनाज मण्डी गन्नौर की धरती पर धर्म चर्चा करेंगे।

बुधवार को प्रातः 7:15 बजे गुरूदेव श्री गुप्तिधाम जीटी रोड से प्रस्थान कर नई अनाज मण्ड़ी पहुंचेंगे, जहां समस्त श्री संघ श्रावक/श्राविका शोभा यात्रा के साथ विहार यात्रा गयस्त वाका सम्मानकाला जहां पर विशाल धर्म सभा आयोजित होगी।

श्री एस.एस. जैन सभा गन्नौर मण्ड़ी, जिला सोनीपत के प्रधान मुकेश जैन, महामंत्री आशीष जैन, कपिल जैन, के साथ-साथ श्री दिगम्बर जैन समाज, श्री अग्रवाल समाज, जैन मिलन, श्री सावरियां परिवार सेवा समिति, श्री स्वर्णकार समाज सहित कई सहयोगी संस्थाएं शोभा यात्रा में शामिल होंगी।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.