सोनीपत: सांग के समापन पर लोक गायक पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने रागनियो के माध्यम से सुनाया किचक वध का किस्सा
सांग के समापन पर लोक गायक पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने रागनियो के माध्यम से किचक वध का किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब पांच पांडव जुए की शर्त के अनुसार 12 वर्ष का वनवास पूरा करके 1 वर्ष का अज्ञातवास पूरा करने के लिए अपने नाम बदलकर राजा विराट के यहां एक-एक करके पांचों भाई नौकरी करने लगते हैं।
खरखौदा: शहर के छपडेश्वर धाम मंदिर में चल रहे 10 दिवसीय सांग का सोमवार गुरु पूर्णिमा के दिन समापन हो गया। मंदिर परिसर में पंडित सत्यवीर शास्त्री, यशपाल, सतनारायण द्वारा हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सांग के समापन पर लोक गायक पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने रागनियो के माध्यम से किचक वध का किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब पांच पांडव जुए की शर्त के अनुसार 12 वर्ष का वनवास पूरा करके 1 वर्ष का अज्ञातवास पूरा करने के लिए अपने नाम बदलकर राजा विराट के यहां एक-एक करके पांचों भाई नौकरी करने लगते हैं। द्रोपदी भी राजा विराट की रानी सुदेशना की दासी के रूप में काम करने लगती है और अपना नाम सारंदरी बताती है। एक दिन सुदेशना का बड़ा भाई किचक आकर अपनी बहन से पूछता है कि यह नई दासी कौन है। तब सुदेशना अपने भाई को बताती है कि यह एक दुखिया औरत है, जिसे मैंने अपनी दासी बना लिया है। द्रोपदी का रूप देखकर किचक मोहित हो जाता है।
बाद में किचक द्रोपदी को अपने महल में बुलाता है। लेकिन द्रौपदी किचक के प्रस्ताव को ठुकरा देती है। इसके बाद किचक की बहन सुदेशना द्रौपदी को किचक के पास से मदिरा लाने के लिए भेजती है। जब द्रौपदी ने वहां जाने से इनकार किया तो रानी सुदेशना उसे नौकरी से निकालने का दबाव बनाकर महल से बाहर निकलने को कहती है। द्रौपदी मजबूर होकर किचक के पास शराब लेने के लिए पहुंच जाती है। इसके बाद किचक द्रौपदी के साथ जोर जबरदस्ती करता है, लेकिन वह उससे पीछा छुड़ाकर भीम के पास जाकर पूरा वृतांत सुनाती है। इसके बाद भीम रात्रि के समय स्त्री का वेश धारण करके कीचक के पास जाता है और वहां किचक को मार देता है। इस तरह उनका 1 वर्ष का अज्ञातवास भी समाप्त हो जाता है।
इस मौके पर बाबा मोहन दास, पूर्व चेयरमैन जय भगवान शर्मा,पंडित सूर्य दत्त, धर्मेंद्र ठेकेदार, मनोज कुमार, पंडित सतनारायण पाई, बिजली विभाग एसई राजपाल रिलहरिया, अजीत सैनी, नरेंद्र पाराशर, रामदास नंबरदार, डॉ सुरेश सैनी व हजारों श्रोता मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-at-the-end-of-the-song-folk-singer-pandit-vishnu-dutt-sharma-narrated-the-story-of-kichak-slaughter-through-ragniyo/ […]