सोनीपत: कांग्रेस बनते ही इंस्पेक्टर राज खत्म और व्यापारी सुरक्षित: भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

कांग्रेस सरकार के दौरान व्यापारियों को मक्के और सूरजमुखी पर मार्केट फीस घटाकर 1 प्रतिशत कर दी गई थी, जिससे व्यापारियों और किसानों को फायदा हुआ था। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने व्यापारियों को सुरक्षा देने की बजाय उन्हें बदमाशों के हवाले कर दिया है।

Title and between image Ad
  • जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी कांग्रेस

सोनीपत, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सभी विधानसभाओं में जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी। जिस तरह से सभी विधानसभाओं में कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है। उससे प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जितनी घोषणाएं की वह धरातल पर लागू नहीं हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे और व्यापारी सुरक्षित होंगे। रविवार को गन्नौर की अनाजमंडी में हुड्‌डा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों पर दोहरी मार कर रही है और कांग्रेस द्वारा खत्म किए गए इंस्पेक्टर राज को फिर से स्थापित कर दिया है। हरियाणा में कानून व्यवस्था बदहाल है, जिससे व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बदमाशों द्वारा उन्हें धमकियां मिल रही हैं और फायरिंग और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसी वजह से व्यापारी हरियाणा से पलायन कर रहे हैं, जिससे निवेश घट रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है।

कांग्रेस सरकार के दौरान व्यापारियों को मक्के और सूरजमुखी पर मार्केट फीस घटाकर 1 प्रतिशत कर दी गई थी, जिससे व्यापारियों और किसानों को फायदा हुआ था। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने व्यापारियों को सुरक्षा देने की बजाय उन्हें बदमाशों के हवाले कर दिया है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। सुरेश त्यागी, रणधीर मलिक, महाबीर चिरस्मी, भगवत दयाल कौशिक, कमलेश पांचाल, सुरेंद्र बैरागी, राकेश कैलाना, मनोज रिढाऊ, पूर्व जिलाध्यक्ष भगत सिंह, चाणक्य पंडित, पूर्व नपाध्यक्ष सतप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.