सोनीपत: सकारात्मक पहल स्वरूप नगर में लोगों ने खुद कराया गली का निर्माण
स्वरुप नगर निवासी जसवंत, दिलावर, कृष्ण, बलवान, आजाद, अतर सिंह, सतीश, धनसिंह, अनिल, बलवान आदि ने 1 लाख 80 हजार की राशि एकत्रित कर टाइलों की गली व नाली का बनवाई। जिससे अब स्थानीय लोगों को अब कच्ची गली से राहत मिली है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर शहर वार्ड 4 स्थित स्वरूप नगर के लोगों ने खुद खर्च पर गली का निर्माण करवाया है। नगरपालिका द्वारा अनाधिकृत कालोनी होने की वजह से यहां गली का निर्माण नहीं करवाया जा रहा था।
स्वरुप नगर निवासी जसवंत, दिलावर, कृष्ण, बलवान, आजाद, अतर सिंह, सतीश, धनसिंह, अनिल, बलवान आदि ने 1 लाख 80 हजार की राशि एकत्रित कर टाइलों की गली व नाली का बनवाई। जिससे अब स्थानीय लोगों को अब कच्ची गली से राहत मिली है।
गली का निर्माण न होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गली कच्ची होने की वजह से वहां से आने-जाने में भी कठिनाई होती थी। नाली का निर्माण न हो पाने से हर समय दूषित पानी गली में जमा रहता था। ऐसे में स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिल कर चंदा जुटाया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.