सोनीपत: कलाकार बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल संस्कृति पुरुष
फौगाट ने 101 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण और कहा कि शहीद फौजी मेहर सिंह सरस्वती के पुत्र थे। हरियाणा की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ उनके जन्मोत्सव को मनाना हम सबके लिए गौरव का विषय हैं। मेहर सिंह ने ही घड़वे बैंजू के साज की शुरुआत की जिसकी बदौलत हरियाणा की संस्कृति को नए आयाम मिले।
- मेहर सिंह थे सरस्वती के पुत्र: गजेंद्र फौगाट
- मेहर सिंह की जयंती पर बरोना में दो दिवसीय कार्यक्रम
सोनीपत: हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल और शहीद कवि जाट मेहर समिति द्वारा बरोना में जाट मेहर सिंह के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय रागनी उत्सव गुरुवार को समापन समापन हुआ कार्यक्रम में आए कलाकारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संस्कृति पुरुष कह कर संबोधित किया और उनके प्रयासों की जमकर सराहना की।
इस मौके पर हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट बतौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फौगाट ने 101 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण और कहा कि शहीद फौजी मेहर सिंह सरस्वती के पुत्र थे। हरियाणा की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ उनके जन्मोत्सव को मनाना हम सबके लिए गौरव का विषय हैं। मेहर सिंह ने ही घड़वे बैंजू के साज की शुरुआत की जिसकी बदौलत हरियाणा की संस्कृति को नए आयाम मिले।
पहले दिन हरियाणा के मशहूर रागनी कलाकार महाशय पालेराम, नरेंद्र डांगी, अमित मलिक, राजेश हाथी और दूसरे दिन नरेंद्र खरक राम,मास्टर सुरेश हाड़ोली, रमेश कहलावाडिया, सुरेश निंदाना ,अमित रोहणा, मांगेराम लुहार ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कला परिषद से सुनील कुमार, नवीन लाम्बा, मिंटू सतीश तथा मेहर सिंह समिति से अध्यक्ष डा रणबीर दहिया, सचिव सन्नी दहिया, ऋषिपाल, आशीष दहिया, नवीन दहिया आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.