सोनीपत: नरेंद्र हत्याकांड में 25 हजार रूपये का इनामी गिरफ्तार, जेल भेजा
क्राईम यूनिट सेक्टर 3 सोनीपत की जांच टीम प्रभारी पीएसआई रवि कान्त, एएसआई आजाद, एचसी जोगेंद्र, सोमबीर, सुमित व चालक सिपाही नरेंद्र की टीम दूसरे आरोपी तारकेश्वर मांझी उर्फ बर्फी मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): राई में हुए नरेंद्र हत्याकांड के मामले में क्राईम यूनिट की पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना राई में दर्ज एक हत्या मामले में यह 13 साल से फरार था। इसे साेमवार को गिरफ्तार जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी तारकेश्वर मांझी उर्फ बर्फी मांझी, खाखी मधिया हाल पुरानी घुरेटी जिला छपरा, बिहार का रहने वाला है।
क्राईम यूनिट सेक्टर 3 सोनीपत की जांच टीम प्रभारी पीएसआई रवि कान्त के अनुसार 14 अप्रैल 2011 को अमरपाल ने थाना राई में शिकायत दी कि उसके छोटे भाई नरेंद्र व बर्फी लाल गांव राई में बर्फी के कमरा पर आ गये जो थोड़ी देर बाद ब्रिजेश भी कमरे पर चला गया वो तीनों शराब पीने लगे और वह खाना खाकर सो गया जब सुबह उठा तो ट्यूबवेल के पास काफी आदमी जमा थे। उसका भाई मृत मिला, उसके भाई की हत्या ब्रिजेश व बर्फी लाल ने मिलकर की है। पुलिस ने केस दर्ज किया था। एक आरोपी ब्रिजेश बागपत निवासी पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस महानिर्देशक हरियाणा के द्वारा बर्फी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
क्राईम यूनिट सेक्टर 3 सोनीपत की जांच टीम प्रभारी पीएसआई रवि कान्त, एएसआई आजाद, एचसी जोगेंद्र, सोमबीर, सुमित व चालक सिपाही नरेंद्र की टीम दूसरे आरोपी तारकेश्वर मांझी उर्फ बर्फी मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.