सोनीपत: ऑल इंडिया टॉपर मानसी सरकारी नौकरी में परिवार की पहली लड़की
दोदा सतप्रकाश मिठाई बांट रहे हैं और उन्होंने कहा कि समाज का यह समझने की जरुरत है कि बेटा और चाहे बेटी इसमें कभी भेद नहीं करना चाहिए हमारी पौती ने इसको साबित करके दिखाया है कि बेटी किसी से कम नहीं होती है।
- मानसी त्यागी आईआईटीएम कॉलेज की छात्रा है
- एयरफोर्स में नॉन टैक्नीकल में 4 साल के लिए सलेक्श्न हुआ
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा प्रदेश की लाड़ली मानसी त्यागी ने वो करके दिखाया जिसका सपना तोक सभी देखते हैं। पूरे देश में टॉपर बनी मानसी त्यागी अपने परिवार में सरकारी नौकरी के लिए सलेक्शन होने वाली पहली लड़की है। घसौली गांव के साथ पूरे शहर गन्नौर, सोनीपत में खुशी की लहर है।
दोदा सतप्रकाश मिठाई बांट रहे हैं और उन्होंने कहा कि समाज का यह समझने की जरुरत है कि बेटा और चाहे बेटी इसमें कभी भेद नहीं करना चाहिए हमारी पौती ने इसको साबित करके दिखाया है कि बेटी किसी से कम नहीं होती है। एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉपर मानसी ने बताया कि उसे 22 मई रिजल्ट आया तो पता लगा लिस्ट में सबसे ऊपर मेरा नाम दिखाई दिया तो खुशी बहुत हुई। मेरी मां मीनू और पिता अनुज कुमार को बताया दादा सतप्रकाश जी ने भरपूर आशीर्वाद दिया। यह हमारे परिवार के लिए खास मौका था मुझे अग्निवीर योजना के अंतर्गत यह सर्विस मिली है। अभी ज्वांनिंग लैटर आना बाकी है। ग्रामीणेंा ने बहुत आशीर्वाद दिया गन्नौर से घसौली तक खुली जीप में जुलूस निकालते खुशी मनाते हुए हैं।
दसवीं कक्षा बाल भारती मार्डन स्कूल घसौली से की जिसमें 96.6 प्रतिशत अंक मिले, 12 वीं लक्ष्य इंटर नेशनल स्कूल घसौली से की जिसमें 95.2प्रतिशत अंक मिले अभी आईआईटीएम कॉले मुरथल में बीए की पढाई कर रही है। सर्विस के दौरान भी वह अपनी पढाई को जारी रखेगी। मानसी ने बताया कि उसने किसी कहीं पर कोचिंग नहीं नही ली लेकिन ग्रूप डिस्केशन के ऑन लाइन कुछ दिन से ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन किया था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.