सोनीपत: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 6 जनवरी से
विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से चार टॉप टीम प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के क्वालिफाइड 14 रेफरी को बुलाया गया है।
- देश के टॉप 16 विश्वविद्यालय की टीम लेंगी भाग, प्रतियोगिता में 192 महिला खिलाड़ी लेंगी भाग
सोनीपत (अजीत कुमार): दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल में 6 जनवरी से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होंगी। जिसमें देश के टॉप 16 विश्वविद्यालय की टीम के साथ 192 महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी।
कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने 6 जनवरी से प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को किया। कुलपति प्रो. सिंह ने बॉस्केटबाल ग्राऊंड पर ही अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों सारी सुविधाएं मिलें इसको सुनिश्चित किया जाए। देश भर की टॉप 16 विश्वविद्यालय की टीम भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन डा. सुब्रमण्यम एरिना में 6 से 10 जनवरी तक किया जाएगा। एरिना में बास्केटबॉल के चार कोर्ट हैं। विश्वविद्यालय के दो कोर्ट फ्लड लाइट से युक्त हैं। इसलिए प्रतियोगिता का आयोजन देर रात तक भी किया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से चार टॉप टीम प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के क्वालिफाइड 14 रेफरी को बुलाया गया है।
उत्तर क्षेत्र से जीएनडीयू, अमृतसर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, एलपीयू, फगवाड़ा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र से
जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु, मद्रास विश्वविद्यालय, हिंदुस्तान विश्वविद्यालय, चेन्नई, एसआरएमआईएसटी, चेन्नई, पूर्व क्षेत्र से बनारस विश्वविद्यालय, वाराणसी, कलकता विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय, पश्चिम क्षेत्र से आईटीएम, ग्वालियर, एलएनआईपीई, ग्वालियर, एमजीएम, बीकानेर, आरडीवीवी, जबलपुर की टीमें शामिल रहेंगी
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.