सोनीपत: आहुलाना शुगर मिल किसानों के संघर्ष और बलिदान की निशानी: डा. शर्मा
डॉ. शर्मा ने चौधरी देवीलाल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आहुलाना शुगर मिल को किसानों के संघर्ष और बलिदान की निशानी बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेंमेंट एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को जल्द आर्थिक लाभ मिल सके।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
- चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल का पिराई सत्र 2024-25 शुभारंभ
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, आहुलाना (गोहाना) के पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। हवन-यज्ञ के बाद मशीन में गन्ना डालते हुए उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य की सभी चीनी मिलों में एथनॉल प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे गन्ना उत्पादकों को अधिक लाभ मिलेगा।
डॉ. शर्मा ने चौधरी देवीलाल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आहुलाना शुगर मिल को किसानों के संघर्ष और बलिदान की निशानी बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेंमेंट एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को जल्द आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने गोहाना और बरोदा क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही।
![Sonipat: Ahulana Sugar Mill is a sign of struggle and sacrifice of farmers: Dr. Sharma](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2024/12/Haryana-Cooperative-Minister-Dr.-Arvind-Sharma-Gjd-News-2024-2.jpg)
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के हितैषी हैं। हरियाणा में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद हो रही है। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिल में आने वाले किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।
कार्यक्रम में शुगर फेडरेशन के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने कहा कि प्रदेश की चीनी मिलों को आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिलों में गुड़-शक्कर और रिफाइंड शुगर का उत्पादन शुरू हो चुका है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
पिछले सीजन में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को मंत्री ने सम्मानित किया। गन्ना यार्ड में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और गन्ना उत्पादक किसान मौजूद रहे। समारोह में किसानों को जल संरक्षण और नई तकनीकों का उपयोग कर आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.