सोनीपत: भ्रम फैलाने वाली खबरें देने वालों पर होगी कार्रवाई: उपायुक्त
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में जाटोला गांव के बूथ नंबर 177 के बारे में कुछ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई। पड़ताल करने के पश्चात पाया गया की खबर में संख्या 177 वर्ष 1984 तथा उसके बाद के सभी चुनाव में मौजूद रहा है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मीडिया में गलत खबरों प्रकाशित प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में जाटोला गांव के बूथ नंबर 177 के बारे में कुछ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई। पड़ताल करने के पश्चात पाया गया की खबर में संख्या 177 वर्ष 1984 तथा उसके बाद के सभी चुनाव में मौजूद रहा है। यह बूथ भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायात के अनुसार ही बनाया गया है। उपरोक्त मतदान केंद्र मतदाताओं की भौगोलिक सलंग्नता के आधार पर बनाया गया है तथा इसको बनाते समय किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मतदान केंद्र भारतीय निर्वाचन आयोग के वंचित वर्गों के लिए मतदान को सुगम बनाने हेतु उनके आवास के पास ही मतदान केंद्र बनाने की नीति के अनुरूप है। गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि भ्रामक तथा गलत तथ्यों पर ऐसी असत्य खबरों फैलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.