सोनीपत: एसीपी ट्रैफिक नरसिंह ने किया सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ
सीपी नरसिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत है। इसलिए जब हम सडक़ पर यात्रा करते हैं तो सडक़ नियमों का पालन अवश्य करें। गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाईल का प्रयोग न करें।
सोनीपत (अजीत कुमार): जिला नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकसित भारत थीम के अंतर्गत सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी ट्रैफिक नरसिंह ने किया। 30 स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा विषय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
एसीपी नरसिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत है। इसलिए जब हम सडक़ पर यात्रा करते हैं तो सडक़ नियमों का पालन अवश्य करें। गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाईल का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि कभी भी गाड़ी को ज्यादा स्पीड में न चलाएं इससे ही हमारे साथ-साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। एसएचओ उतरी क्षेत्र रणवीर सिंह के द्वारा उपस्थित स्वयं सेवकों को सडक़ सुरक्षा के विभिन्न आयाम के बारे में जागरूक किया गया। सडक़ सुरक्षा संगठन से संदीप बत्रा द्वारा सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में उपस्थित युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। स्वयं सेवकों को सडक़ सुरक्षा के बारे में एक शपथ भी दिलवाई गई।
जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि माई भारत विकसित भारत थीम के अंतर्गत यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। एएसआई राजीव, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अरुणा चुग, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय, दीपांशु, राहुल, सरीना, सिमरन, मयंक, इशिका, अंजलि, इमरान आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.