सोनीपत: साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए एसीपी ने व्यापारियों की बैठक ली
एसीपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम होने पर पहले 1930 नंबर पर काल करें और अब किसी को अलग-अलग थानों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हर थाने में साइबर डेस्क होगा और ज्यादा बड़ा फ़्रॉड होने पर वहीं साइबर थाने मे शिकायत की जाएगी।
- एसीपी राहुल देव शर्मा के साथ वार्ता में व्यापारियों संजय वर्मा व संजय सिंगला ने प्रतिनिधित्व किया
- सीसीटीवी कैमरे लगाएं, हर थाने में होगा साइबर डेस्क वही थाना ही करेगा साइबर थाने में शिकायत
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के पुलिस कॉन्फ्रेंस हाल में सोमवार को पुलिस विभाग और व्यापारियों के मध्य वार्ता हुई साइबर फ्रॉड से परेशान लोगों को सजग, सुरक्षित करने के लिए के एसीपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। कुछ बातें है जिनका सभी को ध्यान रखना है।
एसीपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम होने पर पहले 1930 नंबर पर काल करें और अब किसी को अलग-अलग थानों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हर थाने में साइबर डेस्क होगा और ज्यादा बड़ा फ़्रॉड होने पर वहीं साइबर थाने मे शिकायत की जाएगी। हर व्यापारी अपने एक सीसीटीवी कैमरे की दिशा रोड की ओर करें ताकि दुकान पर आने आने वाले का चेहरा या गाड़ी नम्बर दिखाई दे। मार्केट मे कोई भी वाहन ज्यादा देर खड़ा है तो अपने प्रधान से कहकर उसकी फोटो पुलिस के साथी ग्रुप मे डलवाएं। मार्किट में चौकीदार अवश्य रखें और चौकीदारा जरूर दें। दुकान में अपनी हद से बाहर सामान ना निकाले और रेहड़ी रोड पर ना खड़ी होने दें। आजकल सोनीपत मे कुछ महिलाओ का ग्रुप सक्रिय है जो दुकानदार को धोखा देकर उनका सामान चोरी कर लेती हैं। स्वर्णकार बंधुओं से अपील की है कि बगैर आधार कार्ड के सोना या आभूषण ना ख़रीदे। अतिक्रमण व नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इधर व्यारियों ने मीटिंग मे निगम द्वारा होर्डिंग के नये ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी पर भी विरोध जताया।
एसएचओ सिविल लाइन सतबीर सिंह, एसएचओ सेक्टर-27 जयभगवान, एडिसनल एसएचओ सिटी थाना तथा बैठक में जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, सुशील स्याल, हिमांशु कुकरेजा, नरेंद्र धवन, रविंद्र सरोहा, यशपाल अरोड़ा, बिट्टू जैन, राकेश चोपडा, जसविंदर सिंह, हरिओम जांगड़ा, जवाहर चाणना, नरेश छाबड़ा, सुधीर खत्री, कमल हसीजा, पवन तनेजा, नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.