सोनीपत: खाता खोलने के नाम ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत के गांव चौहान जोशी जिला सोनीपत निवासी रवि ने थाना बहालगढ में शिकायत दी थी कि उसकी बहालगढ मे टूल टेक इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है उनकी फर्म का करंट खाता सोनीपत के एक्सीस बैंक में है। मोहित नामक के व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित बताया और मुझे ओवर ड्राफ्ट खाता खुलवाने का आग्रह किया। मुझे भी ओडी खाता खुलवाना था तो मैने दिलचस्पी दिखाई।
- ओडी खाता खोलने के लिए दिए कैंसिल चेक काे कैश कराया 2 लाख 95 हजार रुपये निकाले
सोनीपत (अजीत कुमार): खाता खोलने के नाम ठगी करने के मामले में बहालगढ की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को गिरफ्तार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
सोनीपत के गांव चौहान जोशी जिला सोनीपत निवासी रवि ने थाना बहालगढ में शिकायत दी थी कि उसकी बहालगढ मे टूल टेक इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है उनकी फर्म का करंट खाता सोनीपत के एक्सीस बैंक में है। मोहित नामक के व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित बताया और मुझे ओवर ड्राफ्ट खाता खुलवाने का आग्रह किया। मुझे भी ओडी खाता खुलवाना था तो मैने दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद आशीष नाम के व्यक्ति मेरे दफ्तर पर डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए आया और मैने अपने सभी जरुरी कागजात उसको दिखा दिए। उन्हांेने आग की कार्रवाई के लिए कागतजात के साथ तीन कैंसिल चेक मांगे तो उनको दे दिए दिए। मंगलवार को आशीष और उसका कोई सहयोगी दफ्तर में आये और ऑफिस के फोटो खींच कर ले गये। जब उसने अपने खाते को देखा तो 2 लाख 95 हजार रुपये निकले हुए थे।जांच की तो पता लगा कि मेरा एक कैंसल चैक किसी अनजान व्यक्ति ने एक्सीस बैक मॉडल टाउन शाखा नई दिल्ली से कैश करवा लिया। आशीष और मोहित को बार-बार फोन किएतो उन्होंने नहीं उठाए। पार्ली शाखा में सूचना दी आधर मंगवाया जांच की तो वह फर्जी निकला। इस वारदात में बैंक शाखा की फ्रॉड करने में बराबर की हिस्सेदारी है। थाना बहालगढ में केस दर्ज किया गया।
थाना बहालगढ के जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी अमन बाली वासी मोदी नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से तीन दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.