सोनीपत: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिया
पुलिस थाना गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गन्नौर थाना में नियुक्त हवलदार नरेश कुमार अपनी टीम के साथ गन्नौर-खुबड़ू रोड पर गांव अहीर माजरा के पास गश्त कर रहे थे।
- बुलेट प्रूफ जैकेट पहने लोडेड दो पिस्तौल, 33 कारतूस समेत बदमाश गिरफ्तार
- गन्नौर के गांव अहीर माजरा मोड़ पर काबू किया
सोनीपत: गन्नौर में ख़ूबडू रोड स्थित अहीर माजरा मोड़ पर पुलिस ने एक बदमाश को बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक के पास 2 लोडेड पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद हुए हैं। वह बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस थाना गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गन्नौर थाना में नियुक्त हवलदार नरेश कुमार अपनी टीम के साथ गन्नौर-खुबड़ू रोड पर गांव अहीर माजरा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान विश्वासनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक युवक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर खुबड़ू से गन्नौर की ओर आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार हैं। आला अधकारियों को सूचना देने के बाद पुलिस टीम ने अहीर माजरा के पास नाकाबंदी कर दी। युवक आया तो उसे रोका उसका नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान गांव अटायल निवासी अभय उर्फ बंटी के रूप में दी। पुलिस ने अभय उर्फ बंटी की तलाशी ली तो वह कमीज के अंदर एक बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए मिला। वहीं उसकी पेंट की एक जेब से देसी पिस्तौल मिली जिसमें एक कारतूस लोड था। जबकि दूसरी जेब से एक देसी पिस्तौल और मिली जिसकी मैगजीन में 5 कारतूस लोड मिले। पुलिस को अभय की जेब से एक प्लास्टिक का डिब्बी मिली जिसमें 27 कारतूस थे। पुलिस ने हथियार, कारतूस व बुलेट प्रूफ जैकेट को कब्जे में लेकर आरोपी अभय को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 11 जून को गांव खेड़ी गुज्जर के युवक को गोली मारने से हमले में विपुल घायल हो गया था। इसी मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है। गुरुवार को आरोपी बंटी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Great beat ! I wish to apprentice even as you amend your site, how could i subscribe for a blog site? The account helped me a appropriate deal. I had been tiny bit familiar of this your broadcast offered bright transparent concept
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-accused-arrested-with-illegal-weapon-taken-on-remand/ […]