सोनीपत: कस्सी से वार कर युवक की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार
28 अक्टूबर की सुबह खेत के मालिक सतीश ने सूचित किया कि बिजेन्द्र की मौत हो चुकी है और उसका शव खेत के ट्यूबवेल के पास मिला। सतीश के अनुसार, राजेश ने कस्सी से वार कर बिजेन्द्र की हत्या कर दी थी।
- सोनीपत: हरसाना कलां में आपसी विवाद में मजदूर की हत्या पर अपडेट
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत जिले के सैक्टर-7 की एसएजी पुलिस टीम ने कस्सी से वार कर युवक की हत्या के मामले में संलिप्त आरोपित मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेशसोनीपत के बिन्दरौली गांव का निवासी है और पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह मामला 29 अक्टूबर का है, जब नरेश, निवासी जौरासी खालसा, पानीपत, ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई। नरेश के अनुसार, उसके चाचा के बेटे बिजेन्द्र उर्फ बल्ला का शव हरसाना कलां गांव के खेत में बने एक कोठड़े में पाया गया। जांच में पता चला कि बिजेन्द्र वहां 15 दिनों से मजदूरी कर रहा था और रात में राजेश के साथ उसी कोठड़े में सोता था।
28 अक्टूबर की सुबह खेत के मालिक सतीश ने सूचित किया कि बिजेन्द्र की मौत हो चुकी है और उसका शव खेत के ट्यूबवेल के पास मिला। सतीश के अनुसार, राजेश ने कस्सी से वार कर बिजेन्द्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में मामला दर्ज किया गया है। एसएजी यूनिट के प्रभारी अजय धनखड़ ने टीम के साथ आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan