सोनीपत: जीटी रोड पर हादसा सास-बहू की मौत, 2 महिलाएं घायल
कुंडली क्षेत्र में प्याऊ मनियारी निवासी रजनीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के खिरी के सिसौरा निकमपुर, थाना मोहम्मदी तहसील मोहम्मदी का रहने वाले ने बताया कि कुंडली में बर्तन बनाने की कंपनी पीएनबी में काम करता है।
सोनीपत: बर्तन बनाने की कंपनी में काम करने वाली महिलाओं को जीटी रोड पार करते बुधवार की रात को एक कार ने रौंद दिया इससे सास-बहू की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हैं। छूट्टी होने के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौट रही थी। सड़क पार करते समय कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती व महिला घायल हुई हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।
कुंडली क्षेत्र में प्याऊ मनियारी निवासी रजनीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के खिरी के सिसौरा निकमपुर, थाना मोहम्मदी तहसील मोहम्मदी का रहने वाले ने बताया कि कुंडली में बर्तन बनाने की कंपनी पीएनबी में काम करता है। उसके साथ ही कंपनी में उसकी मां मुनीषा, पत्नी सविता व बहन सोनी भी उसके साथ ही काम करती है। बुधवार शाम को कंपनी में डयूटी पूरी होने के बाद वह अपनी माता, पत्नी व बहन के साथ प्याऊ मनियारी स्थित कमरे में आने के लिए जा रहा साथ उनके साथ शिल्पा भी थी। प्याऊ मनियारी के पास दिल्ली जीटी रोड -44 को पार करते समय कार ने चारों को टक्कर मार दी। उसकी मां, पत्नी, बहन व एक अन्य महिला घायलावस्था में रोड पर पड़ी थी। चारों घायल महिलाओं को दिल्ली के नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने रजनीश की माता मुनीषा (48) व पत्नी सविता (27) को मृत घोषित कर दिया। बहन सोनी (19) व दूसरी महिला शिल्पा का उपचार किया जा रहा है।
कुंडली थाना के एएसआई युद्धवीर सिंह ने बताया कि वह हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और छानबीन की। वह नरेला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से रूक्का लिया। चिकित्सकों के अनुसार मुनीषा और सविता अस्पताल में लाए जाने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। दो अन्य घायल हैं, उनकी भी हालत गंभीर है।
कुंडली थाना में पुलिस ने रजनीश के बयान पर कार के ड्राइवर सुधीर जैन निवासी राजधानी ऐनक्लेव दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शवों के पोस्टमॉर्टम करावाया जा रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.