सोनीपत: सोनीपत समाधान शिविर में 96 मामले निपटाएं
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को पेंशन, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में समाधान के लिए आए लोग हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
- पेंशन, कृषि, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की शिकायत आई
सोनीपत, (अजीत कुमार): नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कुल 96 शिकायतें दर्ज हुई, जिनके त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को पेंशन, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में समाधान के लिए आए लोग हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों संग परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड, बिजली, पेयजल, पुलिस से संबंधित तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि मामलों की सुनवाई की। कई शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया।
गन्नौर निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसने ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिकायत दर्ज की थी, जिसपर उपायुक्त ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसका प्रमाण पत्र बनवाया। विजय ने उपायुक्त व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। गांव मुरथल निवासी दिनेश चंद्र ने अपनी विधुर पेंशन बनवाने की शिकायत दर्ज की, जिसपर उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन बनवाने के निर्देश दिए।
डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रेणुका, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
खरखौदा समाधान शिविर
खरखौदा के एसडीएम कार्यालय में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। प्रताप कॉलोनी से सफाई न होने की शिकायत, मटिंडू मार्ग पर बिजली के तारों की समस्या, और एक विधवा महिला के राशन कार्ड से संबंधित समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए। किसानों को मुआवजा न मिलने की शिकायतों के लिए भी शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.