सोनीपत: पोल्ट्री फार्म से 80 हजार 400 रुपये चोरी

शिकायत में पांची जाटान के हरपाल सिंह ने बताया कि उसका पांची-माहरा रोड पर ग्लोबल हेल्थ केयर पोल्ट्री फार्म है। फार्म पर करीब 2 महीने से विपिन और राकेश निवासी नेपाल लेबर का काम रहे थे।

Title and between image Ad
  • लेबर का काम करने वाले दो व्यक्ति रुपये चुरा कर परिवार सहित भागे

सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर के गांव पांची जाटान के पूर्व सरपंच के बेटे के पोल्ट्री फार्म से लेबर का काम कर रहे दो व्यक्ति रुपये चोरी कर अपने परिवार सहित फरार हो गए। पोल्ट्री फार्म संचालक ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी।

शिकायत में पांची जाटान के हरपाल सिंह ने बताया कि उसका पांची-माहरा रोड पर ग्लोबल हेल्थ केयर पोल्ट्री फार्म है। फार्म पर करीब 2 महीने से विपिन और राकेश निवासी नेपाल लेबर का काम रहे थे। वह अपने परिवार के साथ पोल्ट्री फार्म पर ही रहते थे। उनके साथ वाले कमरों में प्रबंधक सतीश कुमार यादव निवासी रामपुरवा पटखोली, बिहार व अमित कुमार शुक्ला, बुधराम, गिरजेश निवासी बड़सिला जिला गोरखपुर, उत्तरप्रदेश रहते हैं। 14 जून को शाम को उन्होंने अपनी लेबर के वेतन दिया था। जिसमें विपिन और राकेश के 8000-8000 रुपये, प्रबंधक सतीश कुमार को 45000 रुपये, बुधराम, ब्रिजेश और अमित को 11800 प्रति व्यक्ति के हिसाब से रुपयेे दिए थे। सभी ने अपना वेतन सतीश कुमार के बैग में रखा था। 14 जून की रात विपिन व राकेश प्रबंधक सतीश कुमार के कमरे में रखे 80 हजार 400 रुपये चोरी कर लिए और अपने बच्चों सहित पोल्ट्री फार्म की दीवार फांद कर भाग गए। पुलिस ने आरोपित विपिन व राकेश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Connect with us on social media
Leave A Reply