सोनीपत: 6 विधानसभाओं में नामांकन छटनी के बाद 61 उम्मीदवार

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छटनी प्रक्रिया के बाद 28-गन्नौर विधानसभा से 12, 29-राई विधानसभा से 15, 30-खरखौदा विधानसभा से 11, 31-सोनीपत विधानसभा से 13, 32-गोहाना विधानसभा से 14 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार बच गए है।

Title and between image Ad
  • छटनी प्रक्रिया के बाद गन्नौर विधानसभा में 12, राई में 15, सोनीपत में 13, खरखौदा में 11, गोहाना में 14 तथा बरोदा में बचे 07 उम्मीदवार
  • 16 सितंबर तक नामांकन वापिस ले सकते हैं उम्मीदवार

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपाशी, तपश रॉय तथा प्रकाश बाबूराव खापले व जिला की सभी छ: विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में शुक्रवार को उम्मीदवारों में भरे गए नामांकनों की छटनी के 61 उम्मीदवार बचे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छटनी प्रक्रिया के बाद 28-गन्नौर विधानसभा से 12, 29-राई विधानसभा से 15, 30-खरखौदा विधानसभा से 11, 31-सोनीपत विधानसभा से 13, 32-गोहाना विधानसभा से 14 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार बच गए है। उन्होंने बताया कि अगर छटनी प्रक्रिया के बाद बच्चे उम्मीदवारों में से अगर किसी उम्मीदवार को अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 16 सितंबर को ले सकता हैं।

गन्नौर विधानसभा से भरे गए 15 नामांकनों में 12 नामांकनों को स्वीकार तथा 03 रिजेक्ट हुए हैं। स्वीकार किए गए 12में जननायक जनता पार्टी से अनिल कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कुलदीप शर्मा, भाजपा से देवेन्द्र कौशिक, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र, आम आदमी पार्टी से सरोजबाला तथा निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर कौशिक, कविता, तकदीर, देवेन्द्र, बृजेश रानी, रामकुमार तथा राममेहर सिंह शामिल हैं।

राई विधानसभा से भरे गए 18 नामांकनों में 15 नामांकनों को स्वीकार तथा 03 रिजेक्ट किया गया है। राई विधानसभा में बचे 15 उम्मीदवारों में भाजपा से कृष्णा गहलावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जय भगवान, जननायक जनता पार्टी से बिजेन्द्र, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से प्रमोद कुमार, आम आदमी पार्टी से राजेश, कम्युनिस्ट पार्टी से देवेन्द्र, युग तुलसी पार्टी से संत धर्मबीर चोटीवाला, राष्ट्रीय  मजदूर विकास पार्टी से मुकेश तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राहुल सैनी, प्रतीक राजकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, बिजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सितेन्द्र व संदीप कुमार शामिल है।

सोनीपत विधानसभा में 17 नामांकनों में से 13 नामांकन स्वीकार 04 को रिजेक्ट किया गया। 13 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पंवार, बीजेपी पार्टी से निखिल मदान, आम आदमी पार्टी से देवेन्द्र गौतम, इंडियन नेशनल लोकदल से सरधर्म सिंह, युग तुलसी पार्टी से सुशील कुमार, आजाद समाज पार्टी से राजेश, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से पवन सनातनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजीव वर्मा, कम्यूनिस्ट पार्टी से ईश्वर सिंह राठी तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राजीव जैन, डॉ. कमलेश कुमार सैनी, धर्मबीर तथा रमेश कुमार खत्री के नामांकन शामिल है।

गोहाना विधानसभा से 18 नामांकनों में से 14 स्वीकार 04 रिजेक्ट किए गए हैं। स्वीकार किए गए 14 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जगबीर सिंह मलिक, बीजेपी पार्टी से अरविंद कुमार शर्मा, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप मलिक, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार, आम आदमी पार्टी से शिव कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जगबीर जुआं तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविंद, अरूण कुमार, निर्मल दहिया, मोनिका, राजबीर, राजवीर सिंह दहिया, सन्नी तथा हर्ष छिक्कारा का नामांकन शामिल है।

बरोदा विधानसभा से भरे गए 11 नामांकनों में 07 स्वीकार 04 को रिजेक्ट किया गया है। स्वीकार किए गए 07 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंदुराज सिंह नरवाल, बीजेपी पार्टी से प्रदीप सिंह सांगवान, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर, आम आदमी पार्टी से संदीप मलिक, जननायक जनता पार्टी से दीपक तथा निर्दलीय उम्मीवारों में कपूर ङ्क्षसह व देवेन्द्र कुमार के नामांकन शामिल हैं।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.