सोनीपत: सब्जी मंडी में दो से दुकानों 6.22 लाख कैश चोरी, केस दर्ज
व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला के नेतृत्व में सोनीपत सिविल लाइन थाना के एसएचओ रविंद्र के साथ व्यापारियों की मीटिंग सोमवार को 12 बजे हुई जिसमें चेयरमैन संजय वर्मा, सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री, राकेश चोपड़ा, सुशील श्याम के साथ हुई चर्चा में आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इसका खुलासा कर देंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआई राकेश को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत की सब्जी मंडी में रविवार की रात को दो दुकानों में 6.22 लाख रुपये कैश की चोरी हो गई है। इस मामले को लेकर व्यापार मंडल सोनीपत सिविल लाइन थाना सोनीपत में एसएचओ के साथ मीटिंग कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सब्जी मंडी सोनीपत के प्रधान ललित खत्री ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान नंबर 40 बी है, जिसमें उसके पास नौकरी करने वाले रजनीश था। जबकि 10 नंबर दुकान पर विनोद सैनी की दुकान पर बबलू नौकरी पर था। विनोद की दुकान से एक लाख रुपये नगदी चोरी हुई है। जबकि उसकी ललित खत्री की दुकान से 5.22 लाख रुपये कैश चोरी हुआ। महीने का आखरी रविवार होने के कारण मार्केट रविवार को बंद थी। सोमवार की सुबह 4 बजे दुकान पर आए दुकान खोली तो देखा कि तिजौरी खुली पड़ी है इसमें रखा कैश चोरी हो चुका है। तब 112 पर फोन किया तो पुलिस अधिकारी मौके पर आ गए थे। कुछ देर बाद एसएचओ रविंद्र भी मार्केट में पहुंच गए। ललित खत्री ने अपने यहां नौकरी वाले रजनीश और विनोद सैनी की दुकान पर नौकरी करने वाले बबलू पर चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला के नेतृत्व में सोनीपत सिविल लाइन थाना के एसएचओ रविंद्र के साथ व्यापारियों की मीटिंग सोमवार को 12 बजे हुई जिसमें चेयरमैन संजय वर्मा, सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री, राकेश चोपड़ा, सुशील श्याम के साथ हुई चर्चा में आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इसका खुलासा कर देंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआई राकेश को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.