सोनीपत: भाजपा सरकार आते ही 5 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार: देेवेंद्र कौशिक
कौशिक ने गांव बांय की चौपाल में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में जो विकास कार्य रह गए उनको पूरा करेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास सरकार देगी।
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर से भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र कोशिक ने कहा कि हर युवा को रोजगार के लिए रणनीति तैयार है शिक्षा रोजगार के साथ आपके जीवन स्तर को संवारने सुधार और निखारने के लिए भाजपा की सरकार ही सबसे बेहतर है। भाजपा सरकार बनते ही 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कौशिक ने गांव बांय की चौपाल में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में जो विकास कार्य रह गए उनको पूरा करेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास सरकार देगी। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त सुविधा दी जाएगी। हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाई जाएगी ताकि हमारे खिलाड़ियों को तराशा जाए। माता बहनों की रसोई पर पड़ने वाले भार को कम करने के लिए हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देंगे। भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। देवेंद्र कौशिक को मोटरसाइकिलों का काफिला लिए युवा जुलूस के साथ कार्यक्रम में लेकर लोगांे ने भाजपा के उम्मीदवार को फूल मला पहनाई, पुष्प वर्षा की। इसके लिए कौशिक ने स्वागत करने वालों का अभारर व्यक्त किया। गांव गढी कलां, भिगान, गढी झज्जारा, पुरखास धीरान, खेड़ी गुज्जर, पबनेरा, अहीर माजरा, बडी में लोगों से वोट अपील की कि कमल के सामने का बटन दबाए भाजपा को सफल बनाएए सरकार आपकी बनने जा रही है इसमें सांझा करें। इनके साथ पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, आजाद नेहरा, मनोज जांगड़ा, सुनील शर्मा, मनिंद्र सन्नी, तीर्थ राणा आदि साथ रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.