सोनीपत: अंतिम दिन विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से 45 उम्मीदवारों ने नामांकन किया

गन्नौर विधानसभा में आम आदमी पार्टी से सरोज बाला ने अपने कवरिंग उम्मीदवार मंजू के साथ नामांकन दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी से नर सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर देवेन्द्र कादियान, राममेहर सिंह, और अंकुर कौशिक ने नामांकन भरा।

Title and between image Ad

हाइलाइट्स

  • नामांकन प्रक्रिया के दौरान गन्नौर से 06, राई से 08, खरखौदा से 07, सोनीपत से 10, गोहाना से 07 तथा बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार ने किया अपना नामांकन दाखिल

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि विधानसभा आम चुनाव के तहत अंतिम दिन 45 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि 28-गन्नौर विधानसभा से 6, 29-राई विधानसभा से 8, 30-खरखौदा विधानसभा से 7, 31-सोनीपत विधानसभा से 10, 32-गोहाना विधानसभा से 7, और 33-बरोदा विधानसभा से 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

गन्नौर विधानसभा में आम आदमी पार्टी से सरोज बाला ने अपने कवरिंग उम्मीदवार मंजू के साथ नामांकन दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी से नर सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर देवेन्द्र कादियान, राममेहर सिंह, और अंकुर कौशिक ने नामांकन भरा।

Sonipat: 45 candidates filed nomination from different constituencies on the last day
सोनीपत: नामांकन पत्र दाखिल करते हुए उम्मीदवार।

राई विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय भगवान और उनकी कवरिंग प्रवीण कुमारी, आम आदमी पार्टी से राजेश और उनकी कवरिंग नीलम, जननायक जनता पार्टी से बिजेन्द्र, आईएनएलडी से प्रमोद कुमार, और निर्दलीय उम्मीदवार बिजेन्द्र कुमार व राजेश कुमार ने अपने नामांकन दर्ज कराए। खरखौदा विधानसभा आम आदमी पार्टी से मंजीत और उनकी कवरिंग मंजू, जननायक जनता पार्टी  से रमेश खटक, राष्ट्र निर्माण पार्टी से अमर सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राधेश्याम, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विनोद कुमार व गजे सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

सोनीपत विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुरेन्द्र पंवार और उनकी कवरिंग समीक्षा पंवार, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से पवन सनातनी, आम आदमी पार्टी से देवेन्द्र गौतम और नकीन मेहरा, आजाद समाज पार्टी से राजेश एडवोकेट, युग तुलसी पार्टी से सुशील मानव, सीपीआई से राजीव वर्मा, और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजीव जैन ने नामांकन भरा।

गोहाना और बरोदा विधानसभा में गोहाना से आम आदमी पार्टी के शिव कुमार, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार और निर्दलीय उम्मीदवारों राजबीर व अरविंद ने अपने नामांकन दाखिल किए। बरोदा से बहुजन समाज पार्टी के धर्मबीर, आम आदमी पार्टी के संदीप मलिक और उनकी कवरिंग मोना सिवाच, जजपा से दीपक और उनकी कवरिंग सरिता, और निर्दलीय उम्मीदवारों कपूर सिंह व देवेन्द्र कुमार ने नामांकन दर्ज किया।

Connect with us on social media
Leave A Reply