सोनीपत: नकली 437 किलो सफेद मक्खन व 260 किलोग्राम पनीर बरामद
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि डेयरी से लिए गए पनीर व मक्खन के सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिया गया है। लैब रिपोर्ट में अगर सैंपल फैल हुए तो डेयरी संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- टेहा में पनीर व मक्खन बनाने वाली डेयरी पर की छापेमारी
- क्राइम यूनिट व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव टेहा (गन्नौर) में एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की, जिसमें 437 किलोग्राम सफेद मक्खन और 260 किलोग्राम पनीर बरामद किया गया। इस कार्रवाई के बाद टीम ने डेयरी से पामोलीन और डालडा के उपयोग के संकेत मिलने पर चंडीगढ़ के लैब में सैंपल भेजे हैं।
टीम के अधिकारियों के अनुसार इस डेयरी में पनीर और मक्खन का निर्माण करते समय अनुचित तरीके से पामोलीन और डालडा का उपयोग हो सकता है। क्राइम यूनिट की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वे इस संदेहपूर्ण डेयरी पर छापा मारने पहुंची। छापेमारी के दौरान साथ में वाहन और सामान भी जब्त किया गया, डेयरी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि लैब से रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि डेयरी से लिए गए पनीर व मक्खन के सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिया गया है। लैब रिपोर्ट में अगर सैंपल फैल हुए तो डेयरी संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.