सोनीपत: राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में 22 जिलों के 41,900 विधार्थी आएंगे
सरकार की ओर से 511 बसों की व्यवस्था की गई है 26 दिसंबर को 67 बसें। 27 दिसंबर को 123 बसें। 28 दिसंबर को 123 बसें। 29 दिसंबर को 123 बसें जबकि 30 दिसंबर को 75 बसें अपनी सेवाएं देंगी। यह पहल विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उनके शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में पांच दिवसीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 26 दिसंबर से लगेगी इसमें हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों से 41,900 से अधिक विद्यार्थी आएंगे। सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में आयोजन होगा। विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह भ्रमण करवाया जाएगा।
हरियाणा के राजकीय विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनने का अवसर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदर्शनी के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शामिल होंगे। 26 दिसंबर को उद्घाटन समारोह, 11वीं-12वीं के 5,500 विद्यार्थी। 27 दिसंबर को 9वीं कक्षा के 10,000 विद्यार्थी। 28 दिसंबर को 10वीं कक्षा के 10,000 विद्यार्थी। 29 दिसंबर को 11वीं कक्षा के 10,000 विद्यार्थी। 30 दिसंबर को समापन समारोह, 11वीं-12वीं के 5,500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
जिला-वार छात्र संख्या इस प्रकार से रहेगी सोनीपत 4600, झज्जर 2800, करनाल 2800, पलवल 2800, पानीपत 2900, रोहतक 2800, फरीदाबाद 3300, गुरुग्राम 3200, कैथल 2900, कुरुक्षेत्र 3000, अंबाला 900, भिवानी, 900, चरखी दादरी, 900, फतेहाबाद 900, हिसार 900, जींद 900, 900 महेंद्रगढ़ 900, नूंह 900, पंचकूला 900, रेवाड़ी 900, सिरसा 900, यमुनानगर 900, कुल छात्र 41900 शिरकत करेंगे। निकटतम जिलों सोनीपत, झज्जर, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थी 5 दिनों तक प्रदर्शनी में शामिल होंगे, जबकि दूर के जिलों अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, रेवाड़ी, सिरसा, यमुनानगर के विद्यार्थी 3 दिन तक ही भाग ले पाएंगे।
सरकार की ओर से 511 बसों की व्यवस्था की गई है 26 दिसंबर को 67 बसें। 27 दिसंबर को 123 बसें। 28 दिसंबर को 123 बसें। 29 दिसंबर को 123 बसें जबकि 30 दिसंबर को 75 बसें अपनी सेवाएं देंगी। यह पहल विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उनके शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan